
युवक से देसी कट्टा बरामद, गिरफ्तार
जोधपुर. बनाड़ थाना पुलिस ने एक युवक से देसी कट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब हथियार देने वाले उसके मित्र की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान बनाड़ रोड पर गुर्जर कॉम्प्लेक्स के पास संदिग्ध नजर आ रहा युवक पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर जाजीवाल धोरा निवासी दानाराम ढाका (19) पुत्र मांगीलाल बिश्नोई को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह प्रथम वर्ष का छात्र है।
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि गुजरावास निवासी नरपत मेघवाल ने उसे फोन कर जरूरी काम के बहाने बनाड़ रोड बुलाया और कुछ दिन रखने के लिए उसे देसी कट्टा दिया और एसयूवी कार से रवाना हो गया। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने दानाराम को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
07 Nov 2019 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
