
एसयूवी चढ़ाकर हमला करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने चोखां के नयापुरा में रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर एसयूवी चढ़ाकर हमला करने के मामले में छह माह से फरार एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके हिस्ट्रीशीटर साथी का सुराग नहीं लग पाया।
थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि प्रकरण में मण्डोर के मगरा पूंजला निवासी लोकेश (26) पुत्र कमल किशोर गहलोत वांछित था। उसके मगरा पूंजला में होने की सूचना पर मण्डोर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गई। तलाशी के बाद लोकेश को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मण्डोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा पकड़ में नहीं आ सका है। उसकी तलाश की जा रही है।
पांव फ्रैक्चर : गाड़ी चढ़ाई, लोहे के पाइप से हमला
चोखां के नयापुरा निवासी प्रेमाराम माली पर 20 अगस्त को हमला किया गया था। एसयूवी सवार आरोपियों ने प्रेमाराम पर गाड़ी चढ़ाई। जिससे वह उसका पांव फ्रैक्चर हो गया था। उस पर लोहे के पाइप से भी वार किए गए थे। घायल के पुत्र शेरसिंह की तरफ से हमले का मामला दर्ज किया गया था। तब से आरोपी फरार थे।
Published on:
02 Mar 2021 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
