
पर्यटन के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं कार्मिक
तीन दिवसीय पर्यटन जागरूकता कार्यशाला शुरू
जोधपुर. पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के स्वदेश दर्शन 2.0 कार्यक्रम के तहत भारत पर्यटन, जयपुर की ओर से तीन दिवसीय 'पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम' स्थानीय स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में जोधपुर के पर्यटक पुलिस, पर्यटक सहायता बल और स्मारक कर्मचारियों का आतिथ्य सेवा, योग, प्राथमिक चिकित्सा और मेडिटेशन के साथ साथ पर्यटन से जुड़े विभिन्न आयामों पर क्षमता संवर्धन किया जाएगा।
भारत पर्यटन जयपुर के निदेशक जीडी बैरवा ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति का मान अतिथि देवो भव का है और राजस्थान पर्यटन इसमें अग्रणी भूमिका निभाता है। हमारी विशेष जिम्मेदारी है कि हम पर्यटन के निरंतर उत्थान के लिए मिलजुलकर अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत सत्कार कर उन्हें उच्च कोटि की आतिथ्य सेवा की अनुभूति कराए।
उप निदेशक भानु प्रताप ने सभी को पर्यटन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के प्राचार्य कृष्ण गोपाल दुबे ने राजस्थान में पर्यटन की संभावनाएं एवं उसमें रोजगार के अवसर के संबंध में जानकारी देकर प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन निशांत सिंह राठौड़ ने किया।
Published on:
21 Feb 2024 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
