
खांगटा गांव पहले और अब।
पीपाड़सिटी (जोधपुर) . पंचायत समिति के खांगटा गांव के मुख्य बाजार में पचास वर्षों से नासूर बनी कीचड़ की समस्या का स्वच्छ भारत मिशन में निदान होने से ग्रामीणों में खुशी है।
गांव के प्राचीन बाजार का डेनाल सर्कल हृदय स्थली होने के साथ गांव का केंद्र भी है लेकिन यहां पानी की निकासी नहीं होने से हर समय कीचड़ के साथ मानसून में वर्षा का जल भराव होने से आवागमन प्रभावित रहता था। पचास वर्षों से नासूर बनी समस्या मच्छरों के लिए शरण स्थली होने से आसपास के ग्रामीण भी परेशान थे।कई सरपंच बने लेकिन गांव की हृदयस्थली को कीचड़ के दलदल से कोई नहीं निकाल सका।
गंदगी व प्रदूषण से मिली मुक्ति
राज्य सभा सदस्य की आदर्श ग्राम सांसद विकास योजना में चयनित रहने के बावजूद भी नासूर बन कीचड़ से मुक्ति एक सपना बनकर रह गई। युवा सरपंच प्रकाश बोराणा की सोच और संकल्प के साथ चुनाव में गांव की हृदयस्थली को गंदगी से मुक्ति के वायदे ने अनहोनी को होनी में बदल कर दिखा दिया। इसके लिए भूमिगत सीवरेज लाइन बिछाकर भराव क्षेत्र से हमेशा के लिए जल निकासी का प्रबंध किया गया। अब वहां सीसी ब्लॉक का कार्य होने से गांव के केंद्र बिंदु डेनाल बाजार को गंदगी व प्रदूषण से मुक्ति मिल गई।
सीसी ब्लॉक बिछाने का कार्य शुरू
सरपंच प्रकाश बोराणा के अनुसार गांव की पचास साल पुरानी समस्या के समाधान के लिए पंचायत ने सातवें वित्त आयोग की मदद से पांच लाख के बजट से योजना प्रस्ताव को लागू करते हुए सिवरेज से जल निकासी की व्यवस्था कर सीसी ब्लॉक बिछाने का काम शुरू कर दिया है।
Published on:
30 Jan 2022 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
