
लोकदेवता बाबा रामदेव के लाखों भक्त इस बार ऑनलाइन ही कर सकेंगे दर्शन
जोधपुर. जैसलमेर जिले के रूणीचा में लोकदेवता बाबा रामदेव के समाधि मंदिर एवं मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि स्थल पर शीश नवाने के लिए हर साल भाद्रपद मास में विभिन्न राज्यों से आने वाले जातरुओं को इस बार बाबा के दर्शन ऑनलाइन ही करना पड़ेगा। जैसलमेर जिले के रामदेवरा मंदिर का संचालन करने वाले मंदिर प्रमुख भीमसिंह तंवर ने पत्रिका से बातचीत में बताया की जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मंदिर बंद है। बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस पर सिर्फ मंदिर के पुजारी ही आरती करेंगे। मंदिर समिति की ओर से देश भर में बाबा के भक्तों को प्राकट्य दिवस 20 अगस्त को सुबह ऑनलाइन दर्शन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आगामी सप्ताह बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। उधर जोधपुर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि बाबा के लाखों दर्शनार्थियों के लिए बाबा की बीज को ऑन लाइन दर्शन व्यवस्था की जाएगी। हर साल बाबा रामदेव अवतरण दिवस पर भरने वाल अन्तराज्यीय मेला इस बार दोनों ही जगहों पर स्थगित किया जा चुका है।
बाबा के प्रति आस्था के कारण रोजाना पहुंच रहे जातरू
बाबा रामदेव का अवतरण दिवस भाद्रपद शुक्ल द्वितीया (बीज) इस बार 20 अगस्त को व समाधि पुण्य दिवस 'दशमीÓ 28 अगस्त को है। हर वर्ष बाबा के अवतरण दिवस पर होने वाले अन्तरराज्यीय मेले में गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित राजस्थान के कोने-कोने से पैदल भक्तों के साथ साइकिलों, दुपहिया वाहनों, ट्रेक्टरों, बसों व अन्य साधनों से जातरुओं के जोधपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है । रोजाना 400 से 500 जातरुओं के जोधपुर पहुंचने का क्रम बना हुआ है।
Published on:
07 Aug 2020 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
