27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : चोरियां व लूटपाट न रूकने पर ग्रामीणों आक्रोश, थाने के बाहर धरना

- पुलिस स्टेशन करवड़ : लोरड़ी पण्डितजी के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की- बरसों पुरानी वारदातें तक नहीं खोल पाई पुलिस, कार्रवाई न होने पर हाइवे जाम करने को भी चेताया

2 min read
Google source verification
चोरियां व लूटपाट न रूकने पर ग्रामीणों आक्रोश, थाने के बाहर धरना

चोरियां व लूटपाट न रूकने पर ग्रामीणों आक्रोश, थाने के बाहर धरना

जोधपुर।
करवड़ थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्कि्रयता के चलते नकबजन व लुटेरों पर लगाम नहीं लग पा रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को थाने के बाहर प्रदर्शन कर धरना दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने वारदातों का खुलासा न करने पर हाइवे जाम करने की चेतावनी भी दी।
दरअसल, लोरड़ी पण्डितजी गांव में पिछले कुछ समय से नकबजनी के साथ-साथ लूटपाट भी हो रही हैं। पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। इससे आक्रोशित ग्रामीण दोपहर में करवड़ थाने पहुंचे और विरोध जताया। वे थाने के बाहर ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने वारदातें खुलने तक धरना देने की चेतावनी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) पीयूष कविया थाने पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर जल्द वारदातें खोलने काभरोसा दिलाया। इस पर ग्रामीण मानें और धरना स्थगित किया। एसीपी कविया का कहना है कि ग्रामीणों से समझाइश की गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
वारदातें रोकने में पुलिस नाकाम : ग्रामीण
गोरधनराम पटेल ने बताया कि लोरड़ी पण्डितजी गांव में चार साल से आठ-दस नकबजनी हो चुकी है। गोरधन के खुद के मकान में नकबजनी का मामला दर्ज करवाया गया था, लेकिन पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। बीते कुछ माह में छह से अधिक नकबजनी हो चुकी है। पांच लाख रुपए से अधिक का सोना-चांदी चोर ले गए, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। चोर-लुटेरों से ग्रामीण भयभीत हैं।
घर में सो रही महिलाओं से लूटकर ले जा रहे जेवर
गत दिनों करवड़ थानान्तर्गत गंगाणी गांव में चेतराम मेघवाल के मकान में सो रही महिला के गले से सोने की कण्ठी लूट ली गई थी। वहीं, 83 तोला चांदी व 5 हजार रुपए भी चोर चुरा ले गए थे। वहीं, लोरड़ी पण्डितजी निवासी बींजाराम पटेल के मकान से दिनदहाड़े 4-5 तोला सोना, 20 तोला चांदी व 50 हजार रुपए चुरा लिए गए थे।