जोधपुर. जोधपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर की ट्रोमा एंड इमरजेंसी की आगामी दो-चार माह में जगह बदल जाएगी। वर्तमान में ट्रोमा एंड इमरजेंसी वाली जगह पर डायलिसिस मशीनें स्थापित होगी। साथ ही पूरा नेफ्रोलॉजी का सेंटर व वार्ड यहां स्थापित हो जाएगा। इससे किडनी रोगियों को एक ही सेंटर के नीचे सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। इधर, ही यहां चलने वाली इमरजेंसी न्यू आउटडोर बिल्डिंग में संचालित होगी। वहीं ट्रोमा सेंटर भी ट्रोमा हॉस्पिटल की तरफ आ जाएगा। ये बहुत बड़ा बदलाव आने वाले दिनों में दिखने वाला हैं।
ट्रोमा हॉस्पिटल में डेंटल व सर्जरी वार्ड शुरू
49.39 करोड़ रुपए की लागत से मथुरादास माथुर अस्पताल में स्थित ट्रोमा हॉस्टिपल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत जून माह में लोकार्पित किया था। इसमें अब ऊपरी मंजिल में डेंटल-सर्जरी विभाग का वार्ड शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा यहां डेंटल-सर्जरी की आउटडोर शुरू कर दी गई है। साथ ही ऊपर ओटी शुरू कर दिया गया है। यहां एकाद दिन में ओटी के सामने एक आइसीयू भी शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें ऑर्थोपेडिक, सर्जरी व न्यूरो सर्जरी सहित कई विभागों के मरीज भर्ती किए जा सकेंगे।
दो से तीन माह का समय लगेगा
भामाशाह के सहयोग से करीब 40 डायलिसिस मशीनें लगाई जाएंगी। पूरा नेफ्रोलॉजी विभाग ट्रोमा एंड इमरजेंसी में शिफ्ट होगा। दो से तीन माह का समय लगेगा। ट्रोमा एंड इमरजेंसी न्यू आउटडोर बिल्डिंग की तरफ शिफ्ट हो जाएगी।
– डॉ. विकास राजपुरोहित, अधीक्षक, एमडीएम अस्पताल।