24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ड्रोन कैमरे से बनेगा गांवों का डिजिटल मानचित्र

भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत गांवों में आबादी क्षेत्रों का ड्रोन से डिजिटल मानचित्र तैयार किया जाएगा, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तथा दो वार्ड पंच होंगें।

2 min read
Google source verification
अब ड्रोन कैमरे से बनेगा गांवों का डिजिटल मानचित्र

अब ड्रोन कैमरे से बनेगा गांवों का डिजिटल मानचित्र

केंद्रीय योजनाओं की गांवों में प्रगति की समीक्षा बैठक

पीपाड़सिटी (जोधपुर) . भारत सरकार की स्वामित्व योजना के संबंध में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा के साथ त्वरित पूरा करने का निर्देश दिया।


उपजिला कलक्टर दुदाराम, विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार, तहसीलदार विरेन्द्र सिंह शेखावत, भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी जेके शर्मा, रविकांत शाह ने बैठक में योजनाओं के उद्देश्यों की जानकारी दी।

विकास अधिकारी सुथार ने बताया कि बताया कि स्वामित्व योजना के तहत गांवों में आबादी क्षेत्रों का ड्रोन से डिजिटल मानचित्र तैयार किया जाएगा, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी। इसमें ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तथा दो वार्ड पंच होंगें।

भारतीय सर्वेक्षण विभाग प्रत्येक राजस्व ग्राम की आबादी भूमि का मानचित्र ड्रोन से फोटोग्राफी कर तैयार करेगा। इसमें पहले राजस्व ग्राम की आबादी भूमि की बाहरी सीमा पर चूना मार्किंग की जाएगी। इसके पश्चात अगले दिन चूना मार्किंग की ड्रोन से फोटोग्राफी की जाएगी। ड्रोन से ली गई इमेज के आधार पर उस ग्राम का इमेज मैप दिया जाएगा।

इसके साथ ही उपजिला कलक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक की गई। इसमें जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता ने योजनांतर्गत प्रगति के बारे में बैठक में उपस्थिति सरपंचों को अवगत करवाया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत में सभी घरों में नल कनेक्शन के लिए योजना तैयार की गई है एवं कनेक्शन के लिए फाइल शुल्क से भी अवगत करवाया।

बैठक में पंचायत समिति सरपंच संघ की अध्यक्ष प्रमिला चौधरी ने केंद्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक गांव को मिले और इसके लिए ग्रामीण विकास की गति को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरा करने का आह्वान किया।


खांगटा सरपंच प्रकाश बोराणा, बोयल सरपंच जयसिंह,साथीन सरपंच महिपाल बड़ियार, रियां सरपंच सुशीला बड़ियार, चौकड़ी कलां सरपंच चंपालाल टाक, सिलारी सरपंच बख्शाराम,जवासिया सरपंच ओमाराम, जसपाली सरपंच परमेश्वर, बेनण सरपंच आईदान मेघवाल सहित आदि ने भी विचार रखे। ग्राम विकास अधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षकों के साथ हल्का पटवारियों ने भी भाग लिया।