ओसिंया/जोधपुर. उलझन भरे इस जीवन में बड़ा वक्त इसी उधेड़बुन में निकल जाता है कि कौन सा रास्ता सही है, जो हमें मंजिल तक पहुंचाएगा। क्या करें? कहां जाएं? के बीच वक्त और उम्र पीछे छूटते जाते हैं, पर सही दिशा बोध नहीं हो पाता है। एेसे समय में खासकर विद्यार्थियों और अभिभावकों को समग्र मार्गदर्शन का यादगार अवसर गुरुवार को ओसियां के श्री लालचंद मिलापचंद ढड्डा जैन कॉलेज के प्रांगण में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ गुलाब कोठारी ने कॅरियर, धर्म, दर्शन सहित अन्य विषयों पर दिशा बोध कार्यक्रम में संबोधित किया। उन्होंने जीवन और कॅरियर से जुड़े विषयों पर जिज्ञासाओं का समाधान किया। डॉ कोठारी अपनी ख्यात प्रति मैं ही राधा मैं ही कृष्ण खंड काव्य के लिए भारत में दर्शन के लिए दिए जाने वाले सबसे बड़े भारतीय ज्ञानपीठ के मूर्तिदेवी पुरस्कार से सम्मानित हैं। देश दुनिया में अनेक सम्मान अर्जित कर चुके डॉ गुलाब कोठारी ने २५ से ज्यादा चर्चित पुस्तकों का प्रणयन किया है। जन सरोकारों की बेबाक पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध डॉ कोठारी भारतीय ज्ञान परंपरा के बड़े मर्मज्ञ हैं। उनकी अनेक पुस्तकें समाज को राह दिखा रही है। कई पुस्तकों का अनेक भाषाओं में भी अनुवाद हो चुका है। दिशा बोध कार्यक्रम में ओसियां व निकटवर्ती गांव-कस्बों की कई स्कूलों और संस्थाओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों सहित अभिभावक व अन्य लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए।