28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्रिस्तान जाने के रास्ते का विवाद, दिनभर शव लेकर खड़े रहे लोग

- पुलिस व एसडीएम की समझाइश के बाद अस्थाई मार्ग से शव कब्रिस्तान ले जाया गया

less than 1 minute read
Google source verification
कब्रिस्तान जाने के रास्ते का विवाद, दिनभर शव लेकर खड़े रहे लोग

कब्रिस्तान जाने के रास्ते का विवाद, दिनभर शव लेकर खड़े रहे लोग

जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत जाखड़ों की ढाणी में महिला की मृत्यु पर शव कब्रिस्तान ले जाने के लिए रास्ते को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया और वे आमने-सामने हो गए। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस व प्रशासन ने दिनभर की समझाइश के बाद अस्थाई मार्ग से शव कब्रिस्तान भिजवाकर मामला शांत कराया।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में सुबह एक महिला का निधन हो गया। परिजन व समाज के लोग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक के लिए शव यात्रा लेकर घर से रवाना हुए। जाखड़ों की ढाणी से निकलने लगे तो ग्रामीणों ने आम रास्ता न होना बताकर शव यात्रा रोक दी।
ग्रामीण का दावा था कि जिस मार्ग से शव यात्रा निकल रही है वह उसकी पट्टाशुद जमीन है। वहीं, शव ले जाने वालों का कहना था कि वे लम्बे समय से इसी मार्ग से शव कब्रिस्तान ले जाते आए हैं।

इस बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एसीपी (प्रतापनगर) नीरज शर्मा व थानाधिकारी शर्मा मौके पर पहुंचे। जमीन से जुड़ा मामला होने से एसडीएम हनुमानसिंह भी मौके पर आए। जांच में स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण का दावा सही था। वह आम रास्ता न होकर निजी जमीन है। समझाइश करने पर पांच घंटे बाद बिजलीघर के पास अस्थाई मार्ग से शव कब्रिस्तान ले जाया गया। कब्रिस्तान जाने के लिए स्थाई सरकारी मार्ग की जल्द व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
पांच घंटे तक शव लिए मौके पर खड़े रहे लोग

ग्रामीणों के रास्ता न देने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पांच घंटे शव के साथ लोग मौके पर खड़े रहे। तनतानी के चलते दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।

Story Loader