16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 लोगों को चाक का हुआ वितरण

मौलाना आजाद परिसर में दस दिवसीय इलेक्ट्रिक चाक प्रशिक्षण व वितरण समारोह  

less than 1 minute read
Google source verification
40 लोगों को चाक का हुआ वितरण

40 लोगों को चाक का हुआ वितरण,40 लोगों को चाक का हुआ वितरण,40 लोगों को चाक का हुआ वितरण

जोधपुर। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, कुम्हार सशक्तीकरण योजना के अन्तर्गत मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के सहयोग से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद परिसर में चल रहे दस दिवसीय इलेक्ट्रिक चाक प्रशिक्षण व वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रेहाना बेगम ने बताया कि लुप्त होती जा रही इस परम्परा को बचाने तथा लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए प्रजापत एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण के बाद में इलेक्ट्रिक चाक वितरित किए गए। चाक के साथ ही दस कारीगरों के एक समूह पर चार ब्लेनजर मशीन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अख्तरूल वासे ने कहा कि भावी पीढ़ी भी इस कार्य में अब मार्डन तरीके से जुड़ सकेंगी।
बेंगलूरु के ब्रेनी स्टार्स स्कूल चैन के चैयरमेन डॉ हैदर वली ने कहा कि कारीगर नई तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

मुख्य अतिथि हस्तशिल्प सहायक निदेशक किरण वीएन थे। प्रशिक्षक मणीराम व मनोज कुमावत का भी सम्मान किया गया।
सोसायटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक ने आभार जताया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहम्मद अमीन, यूनिवर्सिटी की डॉ भावना, कार्यक्रम अधिकारी रजाक खान सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन मोहम्मद अमीन ने किया।