
जिला स्तरीय कब बुलबुल उत्सव संपन्न
जोधपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर का जिला स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ। जोधपुर जिला सीओ स्काउट छतर सिंह पिडी़यार ने बताया कि उत्सव में कब-बुलबुल के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें विचित्र वेशभूषा, गुब्बारा रेस, बोरी रेस, चम्मच बैलेंस, एडवेंचर एक्टिविटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उत्सव में विभिन्न विद्यालयों के 70 संभागियों की सहभागिता रही। उत्सव के दौरान कब और बुलबुल की हीरक पंख चतुर्थ चरण की जांच का भी आयोजन किया गया। इस जांच के पश्चात सभी कब और बुलबुल को हीरक पंख और चतुर्थ चरण के प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया जाएगा। समापन समारोह बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त जोधपुर मंडल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर निशु कंवर सी ओ गाइड जोधपुर, विमला सिंघवी ए एल टी बुलबुल, शशि शर्मा ए एल टी गाइड एवं अन्य स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहित बड़ी संख्या में कब-बुलबुल उपस्थित थे।
Published on:
07 Mar 2024 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
