26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह -2024 को लेकर मंगलवार को किशोरी एवं महिला सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर 2 कार्यकमों का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित


जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह -2024 को लेकर मंगलवार को किशोरी एवं महिला सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर 2 कार्यकमों का आयोजन किया गया। उपनिदेशक महिला अधिकारिता जोधपुर फरसाराम विश्नोई ने बताया कि इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी सेक्टर 2 में किशोरी एवं महिला सुरक्षा पुलिस शक्ति केंद्र के सहयोग से विद्यालय की बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, साथ ही बालिकाओं की जागरूकता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी से महिला थाना पश्चिम तक निकाली गई। रैली को निरीक्षक पुलिस रेणु ठाकुर ने संबोधित करते हुए बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिग्नेचर कैंपेन का आयोजन भी किया गया। मौके पर रेखा वैष्णव, प्रेमलता, अंजलासिह, किरण शर्मा, रूपम चौधरी एवं प्रर्मिला सोनी आदि मौजूद थी।

जिला हब एंपावरमेंट ऑफ ह्यूमन के जेंडर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया कि दूसरे कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटियानाड़ी आठ मील में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मौके पर निशा सेजू, प्रिया पंवार व भावना गौड आदि मौजूद थी।