23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FITNESS FREEK—-20 सालों में एक बार भी जिम की छुट्टी नहीं ली KV SCHOOL T के इस दिव्यांग TEACHER ने, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

दिव्यांग है, मगर 20 साल में एक बार भी नहीं ली छुट्टी, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड- इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में नाम शामिल- ट्राई स्कूटर पर लद्दाख यात्रा आज से

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 28, 2022

FITNESS FREEK----20 सालों में एक बार भी जिम की छुट्टी नहीं ली KV SCHOOL T के इस दिव्यांग TEACHER ने, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

FITNESS FREEK----20 सालों में एक बार भी जिम की छुट्टी नहीं ली KV SCHOOL T के इस दिव्यांग TEACHER ने, अब दर्ज हो रहा रिकॉर्ड

जोधपुर।
जोधपुर। दिव्यांग व्यक्ति के लिए अपनी शारीरिक अक्षमता के साथ समाज में रहना एक बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में, उनके लिए खुद को स्वस्थ रखना भी बड़ा मुश्किल कार्य होता है। लेकिन कुछ लोग इरादों के इतन पक्के होते है कि वे दिव्यांगता को हावी नहीं होने देते। ऐसे है जगदीश लोहार, जो दिव्यांग होने के बावजूद अपनी फिटनेस को लेकर जागरुक है। इतना ही नहीं, हन्होंने स्वस्थ रहने के अपने जुनून को रिकॉर्ड में बदल दिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। जगदीश का बिना छुट्टी किए लगातार 20 साल तक जिम जाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया है। जगदीश रोजाना डेढ से दो घंटे जिम जाते है और कोच प्रमोद के निर्देशन में वर्जिश करते है। जगदीश दिसम्बर 2002 से लगातार जिम जा रहे है।

---
पहले भी तीन रिकॉर्ड झोली में
- 2005 में भारत में सबसे छोटी इलेक्टि्रक टॉर्च बनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड
- 2009 में भारत में सबसे छोटी डि्रल मशीन बनाने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड
- 2021 में जोधपुर से ईटानगर तक दिव्यांगों के लिए ट्राई स्कूटर का क्रॉस कंट्री यात्रा अभियान चलाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज।

------------
दिव्यांगों का बढ़ा रहे उत्साह
जगदीश देशभर के दिव्यांगों का उत्साह बढ़ाने के लिए अपने ट्राई स्कूटर पर लद्दाख, पोरबन्दर, अरुणाचल प्रदेश, ईटानगर, कश्मीर की यात्रा कर चुके है। उनका दिव्यांगों को संदेश है कि दिव्यांग लोग कसरत, योगासन आदि शारीरिक क्रियाओं से से अपने आपको फ़िट रखे, ताकि उम्र बढ़ने के साथ दिव्यांगता की वजह से उन्हें कोई दिक़्क़त ना हो।
---
ट्राई स्कूटर से साहसिक मिशन लद्दाख यात्रा आज से
जगदीश दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार को साहसिक मिशन मिशन नॉर्थ के तहत अपने ट्राई स्कूटर से लद्दाख की यात्रा पर रवाना होंगे। इनकी यात्रा का मकसद दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कम्पनी निर्मित ट्राई स्कूटर्स देश में बने और दुपहिया निर्माणकर्ता कम्पनियों के लिए एक सरकारी नीति हो क्योंकि 2011 जनगणना के मुताबिक़ 2.2 प्रतिशत दिव्यांग थे, उस समय दिव्यांगों की श्रेणिया 5 ही थी। अब श्रेणियां 21 कर दी गई है, ऐसे में दिव्यांगों के लिए कम्पनी निर्मित ट्राई स्कूटर्स हो।

--