
Diwali: पटाखे नहीं छोडऩे की लीजिए शपथ, बनाएं अपनी प्रोफाइल पिक
जोधपुर. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल (RSPCB) की ओर से दिवाली (Diwali) पर वायु प्रदूषण (Air Pollution)के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। इसके अंतर्गत सोशियल मीडिया के जरिए जनता से दिवाली पर पटाखे (Fire crackers) नहीं जलाने की अपील की जा रही है ताकि प्रदूषण कम करके कोरोना महामारी (Covid-19) से निपटा जा सके।
मण्डल की ओर से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशियल मीडिया मंच पर एक प्रोफाइल पिक्चर बनाई गई। इसमें पटाखे नहीं छोडऩे की शपथ लेने के साथ कोरोना महामारी से स्वस्थ रहने का स्लोगन शामिल है। सोशियल मीडिया यूजर्स इस प्रोफाइल में अपनी फोटो अपलोड करके स्वयं के एकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर बना सकता है। गौरतलब है हर साल देश में दिवाली पर वायु प्रदूषण उच्चतम स्तर पर होता है, हालांकि इस साल राज्य सरकार ने पटाखों पर पाबंदी लगा दी है। पटाखे छोडऩे और बेचने पर जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। राजस्थान के अलावा देश के कुछ राज्यों ने भी पटाखे बैन किए हैं। पटाखों पर 31 दिसम्बर तक पाबंदी है।
Published on:
14 Nov 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
