
Doctors Fight: जिला अस्पताल बना डॉक्टरों का अखाड़ा, हाथापाई में जमकर चले लात घूसे, देखें Video...
Doctors Fight: जोधपुर. पावटा चौराहा स्थित डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पावटा जिला अस्पताल में मंगलवार को दो चिकित्सा अधिकारियों की आपसी कहासुनी हाथापाई तक बढ़ गई। इस लड़ाई में डॉक्टर धक्का-मुक्की करते मरीजों के बैड पर जाकर गिर गए। इस घटना का एक डॉक्टर या अन्य मेडिकल स्टाफ ने वीडियो बना दिया। जोधपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
झगड़े के इस वीडियो में एक बुजुर्ग डॉ. पंकज प्रिय भट्ट व दूसरे डॉ. मृदुल राठौड़ हैं। जानकारी अनुसार एक डॉक्टर ने दूसरे डॉक्टर को किसी बात को लेकर गलत कमेंट किया। इस पर एक डॉक्टर ने बिना सहन किए ही हाथ उठाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों डॉक्टर एक-दूसरे से हाथापाई पर उतर आए। अस्पताल के कुछ स्टाफ ने बीच-बचाव किया।
दोनों डॉक्टरों को नोटिस
अस्पताल के पीएमओ डॉ. कुलबीरसिंह चोपड़ा ने कहा कि दोनों डॉक्टर को शाम को बुलाया गया है। नोटिस दिए गए हैं। वहीं घटना की जानकारी के बाद शाम को अस्पताल में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कच्छवाह भी पहुंचे, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। जांच के निर्देश दिए। पत्रिका ने मामले की पड़ताल पावटा जिला अस्पताल जाकर की तो सामने आया कि आए दिन स्टाफ में झगड़े हो रहे हैं। जबकि पूर्व में चिकित्सकों की आपस में कहासुनी हो चुकी है।
कार्रवाई की मांग
युवक कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कच्छवाह से दोनों चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से मरीजों में डर उत्पन्न हो रहा है। राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग की छवि खराब हुई है।
Published on:
12 Jul 2022 09:31 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
