
Doda Post:
Doda Post: जोधपुर. लूनी थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) पश्चिम की मदद से शुक्रवार को फींच गांव में लग्जरी कार से दो क्विंटल डोडा पोस्त जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया। जबकि एक अन्य युवक फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि मादक पदार्थ से भरी एक लग्जरी कार के बाड़मेर से जोधपुर की तरफ आने का पता लगा। इस पर डीएसटी प्रभारी एसआइ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में तलाश शुरू की। इस बीच, दोपहर में संदिग्ध नजर आ रही एक कार को रोका गया। पुलिस को देख चालक ने कार भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर कार रोक ली। एक युवक मौका पाकर भाग गया। जबकि खींयाराम गोदारा को पुलिस ने पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर कार में प्लास्टिक के दस कट्टे भरे मिले, जिनमें डोडा पोस्त भरा था। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक मौके पर पहुंचे। जांच के बाद कार व खींयाराम को थाने लाया गया। वजन करवाने पर प्लास्टिक के कट्टों में दो क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बाड़मेर जिले में कल्याणपुर थानान्तर्गत डोली गांव निवासी खींयाराम गोदारा को गिरफ्तार किया गया। मौके से फरार युवक की पहचान कर तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
डोडा सप्लाई करने आए थे युवक
गिरफ्त में आए खींयाराम से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि वह बाड़मेर की तरफ से यह डोडा पोस्त लाया था और फींच गांव में सप्लाई देनी थी। डोडा पोस्त मंगवाने वाले के संबंध में जांच की जा रही है।
Published on:
22 Jul 2022 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
