
मिक्सी में पीसकर होटल-थडि़यों पर बेच रहा था डोडा
जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया के गणेश नगर स्थित मकान में दबिश देकर 15.5 किलो डोडा पोस्त व डोडा पाउडर जब्त कर एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी हाइवे किनारे होटल व चाय की थडि़यों पर डोडा पाउडर की पुडि़यां बनाकर सप्लाई करता था। (Drugs smuggling)
थानाधिकारी जितेन्द्रसिंह ने बताया कि सांगरिया के गणेश नगर में रहने वाले श्यामलाल बिश्नोई के घर में मादक पदार्थ होने और होटल व चाय की थडि़यों पर सप्लाई करने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने मकान में दबिश दी, जहां तलाशी लेने पर 13.750 किलो डोडा पोस्त ओर 1.750 किलो डोडा पाउडर जब्त किया गया। इसके अलावा डोडा पोस्त पीसने में प्रयुक्त होने वाली मिक्सी व इलेक्ट्रोनिक तराजू भी जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मूलत: भोजासर थानान्तर्गत रणीसर हाल सांगरिया के गणेश नगर निवासी श्यामलाल पुत्र बाबूलाल मांजू को गिरफ्तार किया गया।
ट्रक पर चालक था, डोडा सप्लायर बना
पुलिस का कहना है कि आरोपी श्यामलाल पहले ट्रक चालक था और मध्यप्रदेश व गुजरात में ट्रक लेकर जाता था। पिछले कुछ समय से वह गणेश नगर में रहने लग गया था। डोडा पोस्त मिक्सी में पीसकर वह हाइवे किनारे की होटल व चाय की थडि़यों पर सप्लाई करने लगा था। पूछताछ में उसने फींच व लूनी क्षेत्र से डोडा पोस्त लाने की जानकारी दी है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
07 Sept 2023 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
