
घरेलू नौकर ने टमाटर सूप में जहर खिलाया, चार बीमार
जोधपुर.
सरदारपुरा डी रोड स्थित व्यवसायी के घरेलू नौकर व उसकी पत्नी ने टमाटर सूप में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने से घर के चार सदस्य बीमार हो गए। एक सदस्य पर कोई असर न होने पर नौकर दम्पती बगैर कोई लूटपाट या कीमती सामान चुराए गायब हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरदारपुरा थाना पुलिस ने शनिवार सुबह नौकर दंपती की तलाश शुरू की।
थानाधिकारी हनुमानसिंह ने बताया कि सरदारपुरा डी रोड निवासी व्यवसायी ने नेपाल के पति-पत्नी को घरेलू कामकाज व खाना बनाने के लिए घर में रखा हुआ था। दोनों ने शुक्रवार रात खाना बनाया। टमाटर सूप पीने के बाद घर के चार सदस्यों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गईं। जबकि एक सदस्य पर जहर का कोई असर नहीं हुआ। चार जनों की तबीयत खराब होने पर वह सभी को निजी अस्पताल ले गया, जहां से सभी को भर्ती किया गया। प्रारम्भिक जांच में सभी को जहर खिलाए जाने की बात सामने आई। घर के एक सदस्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
पुलिस को शनिवार सुबह वारदात का पता लगा। थानाधिकारी हनुमानसिंह व एसआइ प्रवीण जुगतावत निजी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। साथ ही घरेलू नौकर दंपती की तलाश के प्रयास शुरू किए। दोनों नेपाल के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने हत्या के प्रयास व जहरखुरानी का मामला दर्ज किया।
Published on:
09 Jan 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
