20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Quality’ Award : डॉ.नितिशा को मिला ‘ नेशनल क्वालिटी ‘ अवार्ड

लेकसिटी की प्रमुख आहार -विशेषज्ञ और हेल्थ एक्टिविस्ट डॉ. नितिशा शर्मा को सात मई को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के हाथों ' नेशनल क्वालिटी अवार्ड ( एनक्यू अवार्ड ) प्रदान किया गया।

2 min read
Google source verification
National Quality' Award : डॉ.नितिशा को मिला ' नेशनल क्वालिटी ' अवार्ड

National Quality' Award : डॉ.नितिशा को मिला ' नेशनल क्वालिटी ' अवार्ड

उदयपुर/जोधपुर. लेकसिटी की प्रमुख आहार -विशेषज्ञ और हेल्थ एक्टिविस्ट डॉ. नितिशा शर्मा को सात मई को मुंबई में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के हाथों ' नेशनल क्वालिटी अवार्ड ( एनक्यू अवार्ड ) प्रदान किया गया। हेल्थ अवयेरनेस के क्षेत्र में लेखक और वक्ता के रूप में भी समाज में जागरूकता लाने में जुटी डॉ. नितिशा शर्मा को ' बेस्ट क्लिनिकल डाइटिशियन ऑफ द ईयर इन राजस्थान ' के लिए और हेल्थ सेक्टर में विशिष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुंबई के टीवी धारावाहिकों की अनेक अभिनेत्रियां और मॉडल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

डॉ. नितिशा शर्मा राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के अलावा दिल्ली के एम्स में आहार-विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देने के बाद विगत पन्द्रह वर्षों से उदयपुर में क्लिनिकल डाइटिशियन के रूप में सेवाएं दे रही हैं। जयपुर और उदयपुर आकाशवाणी और एफएम पर अनेक कार्यक्रमों में ' लाइफ स्टाइल डिजीज ' पर अंकुश को लेकर परामर्श दे चुकी डॉ. नितिशा शर्मा उदयपुर बार एसोसिएशन, मीरा गर्ल्स कॉलेज सहित अनेक सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित कार्यशाला को भी संबोधित कर चुकी हैं।

संतुलित आहार- संहिता
डॉ. नितिशा शर्मा का कहना है कि संतुलित आहार- संहिता आधुनिक युग में पूरे विश्व में लोकप्रिय एक ऐसी चिकित्सा-विधा है जो विभिन्न रोगों विशेषत: अनियंत्रित जीवन-शैली के कारण आयी व्याधियों से मुक्त रखने में प्रमुख तत्व है। गंभीर रोगी भी इस विधा की सहायता से स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं। भोजन जीवन की संजीवनी है लेकिन भागदौड़ के इस युग में यह कब, कैसे, किस प्रकार किया जाये यह समझना बहुत जरूरी है। इसकी पालना से मानसिक तनाव भी दूर होता है और पौष्टिक भोजन से शरीर को ऊर्जा मिलती है।
कई बीमारियों से निजात

डॉ. नितिशा शर्मा कहती हैं कि कैंसर, लीवर, डायबिटिज, बीपी, एनीमिया, थॉयराइड, कोलोस्ट्रोल जैसी बीमारियों से निजात दिलाने में यह विधा महत्वपूर्ण है। वहीं मोटापा और तनाव घटाने में यह विधा रामबाण है। बच्चों में बढ़ते कुपोषण और महिलाओं में खानपान की अनियंत्रित जीवन शैली से मुक्ति जैसे विषयों पर डॉ. नितिशा शर्मा निरंतर मुखर लेखिका, वक्ता और परामर्शी हैं। उन्हें पूर्व में हेल्थ सेक्टर में कार्यरत एक समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर' गोल्डन एम अवार्ड ' भी मिल चुका है।