31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

dr sn medical college : विभागों ने नहीं भेजी हाजिरी, एमबीबीएस इंटर्न का ढाई माह से अटका स्टाइपेंड

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट की विभागों ने उपस्थिति नहीं भेजी। इससे 250 इंटर्न का ढाई माह से स्टाईपेंड अटक गया। कॉलेज प्रशासन तक शिकायत पहुंची तो पड़ताल करवाने पर विभागीय लापरवाही सामने आई।

less than 1 minute read
Google source verification
dr sn medical college : विभागों ने नहीं भेजी हाजिरी, एमबीबीएस इंटर्न का ढाई माह से अटका स्टाइपेंड

dr sn medical college : विभागों ने नहीं भेजी हाजिरी, एमबीबीएस इंटर्न का ढाई माह से अटका स्टाइपेंड

शिकायत के बाद चेता कॉलेज प्रशासन, मांगी उपस्थिति

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस स्टूडेंट की विभागों ने उपस्थिति नहीं भेजी। इससे 250 इंटर्न का ढाई माह से स्टाईपेंड अटक गया। कॉलेज प्रशासन तक शिकायत पहुंची तो पड़ताल करवाने पर विभागीय लापरवाही सामने आई। अब कॉलेज प्रशासन से अपने सभी विभागों से इंटर्न कर रहे स्टूडेंट की उपस्थिति मांगी है, ताकि बकाया स्टाइपेंड का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।

स्टूडेंट ने बताई पीड़ा

जुलाई, अगस्त और आधे सितंबर माह का एमबीबीएस इंटर्न को स्टाइपेंड नहीं मिला। इंटर्न को प्रतिमाह 19,880 रुपए मिलते हैं। कई स्टूडेंट ने कॉलेज प्रशासन तक बात पहुंचाई कि स्टाइपेंड नहीं मिलने से खर्चा चलाने के लिए रुपए उधार लेने पड़ रहे हैं। किराए का कमरा लेकर बाहर रह रहे इंटर्न किराया नहीं चुका पा रहे हैं। मकान मालिक उनको परेशान कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने पड़ताल करवाई तो पता चला कि विभागों के उपस्थिति नहीं भेजने से स्टाइपेंड की प्रकिया आगे नहीं बढ़ पाई।

कॉलेज प्रशासन ने दिखाई सख्ती

कॉलेज प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी विभागों को इंटर्न कर रहे स्टूडेंट की उपस्थिति भेजना सुनिश्चित करने को कहा है। उपस्थिति भेजने में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।