
JNVU: प्रो शर्मा ने संभाला MBM College के डीन का पदभार
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इजिनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुनील शर्मा ने सोमवार को कॉलेज अधिष्ठाता का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने प्रो रजत भागवत का स्थान लिया।
विवि कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रो शर्मा की नियुक्ति की है। पदभार ग्रहण के दौरान शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर व मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौक पर उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज की गरिमा बनाए रखते हुए इसके विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
प्रो शर्मा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर (ईएमएमआरसी) के निदेशक भी है। वे एमबीएम कॉलेज के चीफ हॉस्टल वॉर्डन है। डॉ शर्मा कॉलेज ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के प्रभारी एवं विश्वविद्यालय के चीफ इंजीनियर भी रह चुके हैं। प्रोफेसर शर्मा केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न समितियों में नामित सदस्य है। डॉ शर्मा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की स्टेट टेक्निकल एजेंसी के चेयरपर्सन होने के साथ ही सरदार सरोवर बांध और राज्य सरकार की डीएलबी की विभिन्न समितियों में सदस्य भी हैं।
Published on:
30 Nov 2020 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
