जोधपुर।
भूखण्ड पर कब्जे को लेकर विवाद में संबोधि धाम के पास श्रीराम कॉलोनी में कपड़ा फैक्ट्री मालिक पर फायरिंग करने के मुख्य आरोपी व सहयोगी को प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। उधर, मुख्य आरोपी को अवैध पिस्तौल बेचने वाले एक चालक को राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।
प्रतापनगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गत 28 मार्च की रात श्रीराम कॉलोनी में दिलीप जैन पर फायरिंग की गई थी। अखेराजजी का तालाब के पास निवासी मुख्य आरोपी पंकज चौधरी व सह-आरोपी अरिहंत अग्रीमा निवासी राजकुमार उर्फ जॉर्डन आचार्य को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। इन्हें रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। फायरिंग में शामिल अन्य आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।
चालक से खरीदी थी अवैध पिस्तौल
दिलीप जैन पर फायरिंग करने के बाद फरार पंकज चौधरी व राजकुमार उर्फ जॉर्डन को राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने गत तीस मार्च की अल-सुबह गंगाणा रोड पर फिल्म सिटी के पास पहाड़ी से पकड़ा था। इनसे पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। पूछताछ में सामने आया कि पंकज ने यह पिस्तौल सूरसागर में सुखराम नगर निवासी हितेश त्रिवेदी से तीस-पैंतीस हजार रुपए में खरीदी थी। उधर, आर्म्स एक्ट के मामले में जमानत मिलने के बाद हितेश जेल से बाहर आया। तभी जांच अधिकारी एएसआइ बिरदाराम ने सुखराम नगर निवासी हितेश पुत्र सत्यनारायण त्रिवेदी को पिस्तौल बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया।