
रात को रिमझिम बारिश, अब 2 दिन बारिश के आसार कम
जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बरसाती बादलों का मौसम बना रहा, हालांकि झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी, लेकिन शाम ढलने के बाद रुक-रुक कर रिमझिम बरसात होती रही। रात को तेज हवा के साथ बारिश से सडक़ें भीग गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्से पर बने चक्रवाती परिसंचारी तंत्र का असर अब समाप्त हो गया है। ऐसे में अब अगले दो दिनों तक बारिश के आसार कम हैं। मंगलवार को बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में पारा ३३ डिग्री के पास रहने से उमस से काफी राहत मिली। बुधवार से तापमान में फिर से बढ़ोतरी होगी। मारवाड़ में शुक्रवार से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
सूर्य नगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुबह से ही बादलों की घनी आवाजाही बनी हुई थी। दिन चढऩे के साथ बादल आते जाते रहे। धूप बमुश्किल निकली। बरसाती बादलों के कारण अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री से अधिक नहीं जा सका। पिछले तीन दिनों में तापमान में करीब 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शाम ढलने के बाद काली घटाएं आने से रिमझिम बारिश शुरू हुई जो रात को हल्की बूंदाबांदी में बदल गई। देर रात तक रुक-रुक कर बरसात होती रही।
जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहा। फलौदी में रात का तापमान 27.6 और दिन का 36.4 डिग्री रहा।
बाड़मेर और जैसलमेर में भी बरसाती मौसम रहा। बाड़मेर में रात का पारा 26.9 और दिन का महज 30.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 27.1 और अधिकतम 32.5 डिग्री मापा गया।
Published on:
21 Jul 2021 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
