-1495560791.jpg?w=800)
jodhpur, jodhpur news, hindi news, jodhpur discom, latest news, public problem,
सरस्वती नगर दो टंकी स्थित गली में विद्युत खम्भे के पास ही लगे पेड़ों की शाखाएं टूटक र गिर गई। इस दौरान यहां खेल रहे दो बच्चे बाल-बाल बचे। क्षेत्रवासियों के अनुसार विद्युत लाइन के पास ही पेड़ पौधें लगे हैं।
नियमित छंगाई न होने से पेड़ों की शाखाएं विद्युत लाइन के ऊपर आ गई है। जिससे हरपल हादसे की आशंका बनी हुई है। मंगलवार को शाखाएं टूटकर गिरने पर क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और नगर निगम, स्थानीय पार्षद के खिलाफ रोष जताया।
लोगों का कहना रहा कि पेड़ों की टहनियों के कारण आए दिन फाल्ट आ रहा है। जिससे विद्युत में व्यवधान आ रहा है। क्षेत्रवासी गंगासिंह राजपुरोहित, किशोर नाहटा, नेनी कंवर आदि ने बताया कि इस मामले को लेकर नगर निगम सहित पार्षद को कई बार शिकायतें की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद उम्मेदसिंह राठौड़ का कहना रहा कि इस मामले में डिस्कॉम अफसरों की लापरवाही है। पहले भी अवगत कराया गया, लेकिन डिस्कॉम ने गंभीरता से नहीं लिया। अब जल्द ही नगर निगम के जरिए पेड़ों की छंगाई करवाई जाएगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
