3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drugs factory : एमडी ड्रग्स बनाने के लिए खेत में लगा दी थी फैक्ट्री

- मुख्य आरोपी ने सैट की थी मशीनें और जल्द ही शुरू होना था एमडी बनाने का कार्य, दो बड़े जार, दो मशीनें और कैमिकल से भरे ड्रम जब्त, मालिक फरार

2 min read
Google source verification
MD Drugs factory

जोधपुर की ओसियां तहसील के हरलाया गांव में एमडी ड्रग्स मनाने की मशीन। जिसे एनसीबी ने जब्त की।

जोधपुर.

जोधपुर ग्रामीण की ओसियां तहसील के हरलाया गांव के फार्म हाउस पर प्रतिबंधित कैमिकल की मदद से बड़े स्तर पर एमडी ड्रग्स बनाने की साजिश थी। मूलत: तिंवरी हाल गुजरात के गांधीनगर निवासी मुख्य आरोपी कुलदीपसिंह राजपुरोहित पुत्र लालसिंह राजपुरोहित स्वयं 15-20 दिन पहले हरलाया आया था। उसने जगदीश बिश्नोई के फार्म हाउस पर एमडी ड्रग्स बनाने का प्लांट (प्रयोगशाला) स्थापित की थी। प्रयोगशाला में काम आने वाले दो बड़े जार और दो मशीनें लगाई गईं थी। इतना ही नहीं, गुजरात के वापी में एक फैक्ट्री से प्रतिबंधित कैमिकल से भरे ड्रम लाए गए थे। जो अभी तक पैक ही हैं। मुख्य आरोपी कुलदीप जल्द ही एमडी ड्रग्स बनाने का कार्य शुरू करवाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही एनसीबी ने उसे पकड़ लिया। जगदीश फरार है।

सूत्रों के अनुसार एनसीबी जोधपुर ने हरलाया गांव निवासी जगदीश पुत्र कैलाश बिश्नोई के फार्म हाउस में दबिश दी थी, जहां एक कमरे में एमडी ड्रग्स बनाने के दो जार व दो मशीनें, कैमिकल से भरे कई ड्रम जब्त किए गए थे। जगदीश फरार हो गया था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस की मदद से उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जगदीश ने अपने सामने रहने वाले मेडिकल दुकान पर कार्यरत रामप्रताप जाट का मोबाइल काम में लिया था। इस पर रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया। जगदीश के खिलाफ मारपीट के तीन मामले पहले से दर्ज हैं।

गौरतलब है कि एनसीबी व गुजरात एटीएस ने गांधीनगर, अमरेली, भीनमाल, शिवगंज व ओसियां के हरलाया में दबिश देकर 300 करोड़ की 22 किलो एमडी ड्रग्स, 124 लीटर लिक्विड एमडी ड्रग्स, 50 किलो इफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त की थी।

मार्च में निर्मित हैं प्रतिबंधित कैमिकल

जांच में सामने आया कि मूलत: तिंवरी हाल गुजरात के गांधीनगर निवासी मुख्य आरोपी कुलदीपसिंह राजपुरोहित ने जगदीश के खेत में एमडी ड्रग्स बनाने का प्लांट लगवाया था। उसी ने मशीनें लगवाईं थी और वापी से प्रतिबंधित कैमिकल से भरे ड्रम मंगवाए थे। इन ड्रमाें पर मार्च 2024 में मैन्यूफैक्चरिंग तिथि अंकित है।

एफएसएल जोधपुर ने नमूने लिए, गांधीनगर एफएसएल भी करेगी जांच

ड्रग्स बनाने का प्लांट और कैमिकल जब्त करने के बाद एनसीबी ने एफएसएल जोधपुर को साक्ष्य संकलन के लिए मौके पर बुलाया। प्रयोगशाला जांच के लिए कैमिकल के नमूने लिए गए हैं। गुजरात के गांधीनगर की एफएसएल को भी बुलाया गया है। जाे पता लगाएंगे कि जब्त कैमिकल से कितनी मात्रा में एमडी ड्रग्स बनाई जा सकती थी।

279 किलो एमडी ड्रग्स में जमानत पर छूटा, उससे मिले सुराग

गुजरात एटीएस को गुजरात व राजस्थान में एमडी ड्रग्स बनाने की प्रयोगशालाएं संचालित होने की सूचना मिली थी। जो एनसीबी को दी गई। ब्यूरो ने एमडी ड्रग्स तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों को खंगाला। अहमदाबाद के थलतेज निवासी मनोहरलाल एनानी वर्ष 2015 में 279 किलो एमडी ड्रग्स के साथ सिरोही के आबूरोड में रीको इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में पकड़ा गया था। सात साल तक जेल में रहने के बाद वह दो साल पहले ही जमानत पर छूट था। एनसीबी ने उस पर नजर रखनी शुरू की। उसी से ड्रग्स की प्रयोगशालाएं संचालित होने की पुष्टि हुई थी।