25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

बिना नम्बर की लग्जरी कार में 400 किमी ड्रग्स तस्करी, कहीं रोका तक नहीं

- बिना नम्बर की कार में मिली दो नम्बर प्लेटें

Google source verification

जोधपुर।
मारवाड़ खासकर जोधपुर में न सिर्फ पूर्वोत्तर भारत बल्कि मध्यप्रदेश के नीमच व मंदसौर से धड़ल्ले से अफीम, डोडा पोस्त और अन्य मादक पदार्थ लाया जा रहा है। एयरपोर्ट थानान्तर्गत उचियारड़ा में डारों की ढाणी स्थित मकान से गिरफ्त में आने वाले पांच युवक मध्यप्रदेश में नीमच से बिना नम्बर की लग्जरी कार में अफीम का दूध लेकर आए थे। नीमच से जोधपुर तक चार सौ किमी के दौरान कहीं पर भी बिना नम्बर की लग्जरी कार की जांच नहीं की गई थी। दो तरह की नम्बर प्लेट मिलने से कार के चोरी की होने का अंदेशा है।
दरअसल, एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गत 12 फरवरी की अल-सुबह डारों की ढाणी निवासी बंशीलाल पुत्र लाखाराम डारा के मकान में दबिश दी थी, जहां चारपाई पर सोए बंशीलाल से प्लास्टिक की तीन थैलियों से अफीम का 3.549 किलो दूध जब्त किया गया था। मध्यप्रदेश के नीचम से अफीम के दूध की सप्लाई देने आए पांच युवक सो रहे थे। पुलिस ने बंशीलाल के साथ नीमच में बाला खेड़ा तूफान पुत्र गंगाराम बंजारा, नीमच के उचेड़ निवासी सदालाल पुत्र गौरीलाल बंजारा व उसके भाई ऊंकारलाल, नीमच में चोखान खेड़ा निवासी गणपत पुत्र देवीलाल अहीर और बेलखेड़ा निवासी पारसमल उर्फ तूफान पुत्र अमरसिंह को गिरफ्तार गिरफ्तार किया था। अफीम खरीदने आए फलोदी में रामशक्ति नगर निवासी दिनेश पुत्र रामरतनल बिश्नोई व रामड़ावास में विद्या नगर निवासी अनिल पुत्र हड़मानराम बिश्नोई को भी पकड़ा गया था। दिनेश से एक पिस्तौल व दो कारतूस जब्त किए गए थे। मौके से बिना नम्बर की लग्जरी कार, एक एसयूवी व एक अन्य कार भी जब्त की गई थी।
पूछताछ में सामने आया कि तूफान, सदालाल, ऊंकारलाल, गणपत व पारसमल उर्फ तूफान बिना नम्बर की लग्जरी कार में नीमच से अफीम का दूध लेकर आए थे और बंशीलाल को घर में सप्लाई दी थी। बिना नम्बर की कार से अलग-अलग तरह की दो नम्बर प्लेट भी मिली थी। दिनेश व अनिल की एसयूवी में पंजाब नम्बर की नम्बर प्लेट मिली थी। सप्लाई देने आए पांचों युवकों के महज कोरियर हो सकते हैं। ऐसे में इनसे अफीम के मुख्य सौदागर का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
व्हॉट्सऐप कॉल पर अफीम के दूध की खरीदारी
डांगियावास थाना पुलिस ने जालेली फौजदार गांव निवासी भोमाराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर अफीम का 1.470 किलो दूध जब्त किया गया था। मध्यप्रदेश में मंदसौर निवासी जितेन्द्र काका ने उसे यह मादक पदार्थ सप्लाई किया था। दोनों आपस में व्हॉट्सऐप कॉल पर सम्पर्क में थे।