6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drugs Smuggling : बिरयानी पार्सल में छुपाए, ड्रग्स से भरे कैप्सूल्स

- एनसीबी जोधपुर की जयपुर में कार्रवाई, कोकिन, एमडी ड्रग्स व चरस के साथ 5 लाख रुपए जब्त, दो गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Drugs Smuggling : बिरयानी पार्सल में छुपाए, ड्रग्स से भरे कैप्सूल्स

Drugs Smuggling : बिरयानी पार्सल में छुपाए, ड्रग्स से भरे कैप्सूल्स

जोधपुर।
नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics control Bureu NCB Jodhpur) जोधपुर ने जयपुर में (NCB Jodhpur seized drugs in Jaipur) दबिश देकर बिरयानी के पार्सल में छुपे ड्रग्स से भरे कैप्सूल्स (Drugs Smuggling Biryani Capsules) जब्त किए। इनमें से कोकिन, एमडी ड्रग्स व चरस भरी थी। पांच लाख रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
एनसीबी सूत्रों के अनुसार दिल्ली से चोरी छुपे ड्रग्स की तस्करी होने की सूचना मिली। एक व्यक्ति के ड्रग्स की सप्लाई लेकर जयपुर आने और स्थानीय युवक को सप्लाई देने की पुख्ता जानकारी थी। इस पर एनसीबी जोधपुर ने जांच व तलाश शुरू की।
इस बीच, दिल्ली से आने वाले युवक जयपुर में कार में सवार एक व्यक्ति से मिला। जिसे बिरयानी का एक पार्सल सौंपा। उसने पार्सल कार में रख लिया। इतने में एनसीबी ने दबिश दी और दिल्ली से ड्रग्स लेकर आने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी तैयब रहमान व जयपुर निवासी रविन्द्र पुत्र रामावतार तकसाली को हिरासत में लिया। कार की तलाशी ली तो बिरयानी का पार्सल मिला। जिसे खोलने पर कैप्सूल्स थे। उनकी जांच की तो कैप्सूल्स में 257 ग्राम कोकिन 14 ग्राम एमडी ड्रग्स और 5 ग्राम चरस जब्त की गई। कार से पांच लाख रुपए भी जब्त किए गए।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तैयब रहमान व रविन्द्र तकसाली को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि तैयब यह ड्रग्स दिल्ली से लेकर आया था। जिसे कैप्सूल्स में भरी गई थी और कैप्सूल्स को बिरयानी के पार्सल में छुपाया गया था। तैयब ने ड्रग्स की सप्लाई रविन्द्र को की थी। जो जयपुर में सप्लाई करने वाला था।