28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drugs Smuggling : … तो इसलिए ड्रग्स तस्करी में हुआ इजाफा

- मारवाड़ में तस्करों के खिलाफ दुगुनी कार्रवाई- साल भर में 137 एफआइआर दर्ज, 157 तस्कर गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Drugs Smuggling : ... तो इसलिए ड्रग्स तस्करी में हुआ इजाफा

Drugs Smuggling : ... तो इसलिए ड्रग्स तस्करी में हुआ इजाफा

जोधपुर।
कोरोना (Corona) के चलते करीब दो साल तक आमजन प्रभावित रहे। अपराध में भी कमी आई थी, लेकिन लॉक डाउन (Lockdown) की पाबंदियां हटने के बाद से मारवाड़ में ड्रग्स तस्करी में बेतहाशा बढ़ोतरी (Increase in drugs smuggling) हुई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस कमिश्नरेट (Police commissionerate) जोधपुर ने मादक पदार्थ तस्करों (Drugs smuggliing) के खिलाफ वर्ष 2019 की तुलना में लगभग तीन गुना और वर्ष 2020 की तुलना में दुगुनी से अधिक कार्रवाइयां की हैं।
अपराध के साथ तस्करी भी बढ़ी
कोविड-19 की वजह से मार्च 2020 में देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया था। आमजन का घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यही वजह है कि अपराध में कमी आने के साथ ही तस्करी का ग्राफ नीचे गिर गया था। दो साल तक कोरोना व लॉक डाउन ने प्रभावित किया था। वर्ष 2022 में कोरोना से मुक्ति मिलते ही न सिर्फ अपराध बल्कि तस्करी में भी बेतहाशा वृदि्ध हो गई। वर्ष 2019 में एनडीपीएस के 59 एफआइआर दर्ज की गई थी। जो वर्ष 2020 में 63 मामले दर्ज किए गए थे। यह आंकड़ा 2021 में 75 और वर्ष 2022 में बढ़कर 137 हो गया था।
अब मारवाड़ में भी अफीम की खेती
अमूमन यह माना जाता है कि अफीम की खेती चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और मध्यप्रदेश में होती है। वहीं, पश्चिम बंगाल में अफीम की खेती की जाती है। इसके लिए नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की तरफ से बकायदा लाइसेंस दिए जाते हैं। पिछले तीन सालों में जोधपुर में भी चोरी-छुपे अफीम की खेती की जाने लगी है। वर्ष 2020 में अफीम के 355 और वर्ष 2022 में अफीम के 7354 पौधे जब्त किए गए थे।
तीन साल में लाखों नशीली गोलियां जब्त
पुलिस ने वर्ष 2020 में प्रतिबंधित 17,64,475 नशीली गोलियां, 4320 कोडिन सीरप, 1750 इंजेक्शन जब्त किए गए थे। वर्ष 2021 में 13 सीरप, 1,53,480 टेबलेट और वर्ष 2022 में 4085 टेबलेट्स जब्त की गई थी।
मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई
वर्ष-------एफआइआर--------गिरफ्तार---------अफीम पौधे------अफीम-------डोडा पोस्त----स्मैक------एमडी
2019----59----------------79----------------00--------------12.89------1297----------.215-----00
2020----63----------------101--------------355-------------22.89------5028----------1.077----00
2021----75----------------109--------------00---------------29.49------3110----------.185-----832
2022----137--------------157--------------7354------------24.24-------5460---------.463------331
(नोट :- अफीम, डोडा पोस्त व स्मैक के आंकड़े किलोग्राम में हैं। वहीं, एमडी के आंकड़े ग्राम में हैं। )