15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather News: बाड़मेर से अधिक डूंगरपुर गर्म

- प्रदेश में पारा 30 डिग्री के पार

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather News: बाड़मेर से अधिक डूंगरपुर गर्म

Rajasthan Weather News: बाड़मेर से अधिक डूंगरपुर गर्म

- तीन दिन बाद सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बादलों की हल्की आवाजाही रहेगी

जोधपुर. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन में सर्दी से काफी राहत रही। हालांकि अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे होने पर सुबह तेज सर्दी रही। प्रदेश में एकमात्र डूंगरपुर में दिन का तापमान तीस डिग्री को पार करके 30.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो बाड़मेर से भी गर्म था। बाड़मेर में दिन का पारा 29.8 डिग्री पर पहुंचा। आने वाले दो-तीन दिन में प्रदेश के कई शहरों कस्बों में पारा 30 डिग्री के पार निकल जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 3 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बादलों की हल्की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। फिलहाल तेज सर्दी पडऩे की संभावना नहीं है।


सूर्य नगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह वातावरण में नमी का स्तर 81 फ़ीसदी था। चटख धूप निकलने के बाद नमी तेजी से कम होने लगी और दोपहर होते-होते 14 फ़ीसदी पर आ गई। इसी के साथ पारा भी लुढकक़र 27.3 डिग्री पर आ गया। इससे दोपहर में हवा चलने के बावजूद सर्दी से काफी राहत थी। धूप तीखी होने से कुछ समय के लिए खड़े होने पर भी तपिश महसूस हो रही थी। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी सर्दी से राहत रही। फलौदी में न्यूनतम तापमान 7.8 और अधिकतम 28.8 डिग्री मापा गया। बाड़मेर और जैसलमेर में रात का पारा क्रमश: 11.5 व 11.1 और दिन का 29.8 व 27.2 डिग्री रहा।