
Dungarpur Shield competition : आनन-फानन में ट्रायल के बाद शुरू हुई डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता
Dungarpur Shield competition : जोधपुर. बरकतुल्ला खान स्टेडियम में डुंगरपूर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए आनन-फानन में हुई ट्रायल के बाद सोमवार से प्रतियोगिता शुरू हो गई। टीम चयन के लिए एक ही दिन में की गई ट्रायल पर सवाल खड़े किए जा रहे है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कई सीनियर क्रिकेटर्स ने बताया कि खानापूर्ति कर ओपन ट्रायल का दिखावा कर जोधपुर के कई बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ छलावा किया गया है।
सीनियर्स क्रिकेटर्स का कहना है कि ट्रायल के बाद चुनी गई टीम में कुछ खिलाड़ी ओवरएज है, तो कुछ इस टूर्नामेंट में चयन के लिए योग्य नहीं है। सीनियर क्रिकेटर्स ने बताया कि ट्रायल में कुछ ऐसे बेहतरनी खिलाड़ी भी थे, जिनका टीम में चुना जाना प्रतिभाओं के साथ मजाक है। इससे खिलाड़ी मायूस है। बरकतुल्ला खान स्टेडियम में डुंगरपूर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर-19 प्रतियोगिता के लिए आनन-फानन में हुई ट्रायल के बाद सोमवार से प्रतियोगिता शुरू हो गई।
टूर्नामेंट शुरू
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार तदर्थ समिति जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के तत्वावधान में सोमवार से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में अंडर-19 डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता शुरू होगी। समिति जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के संयोजक शैतानसिंह सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता 17 जून तक चलेगी। जिसमें जोधपुर टीम के अलावा पूल बी ग्रुप में बाड़मेर, जैसलमेर, पाली और बारां की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पाली, बाड़मेर और जैसलमेर की टीमें जोधपुर पहुंच चुकी है। इधर रविवार को बाहर से आने वाली टीमों की व्यवस्था में कमेटी सदस्य भगवानसिंह खिंदाकोर, ओपी भाटी, मितेश माथुर, हरेंद्रसिंह रनीसर, ललित सुराना तैयारियों में जुटे रहे।
Published on:
13 Jun 2022 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
