16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duplicate Key : डुप्लीकेट चाबियां बन रही हथियार, कार्रवाई हो तो रूके यह वारदातें

- मौका ए सावधान- वर्तमान में वाहन की आरसी या पहचान पत्र से बनाई जा रही डुप्लीकेट चाबियां

2 min read
Google source verification
Duplicate Key : डुप्लीकेट चाबियां बन रही हथियार, कार्रवाई हो तो रूके यह वारदातें

Duplicate Key : डुप्लीकेट चाबियां बन रही हथियार, कार्रवाई हो तो रूके यह वारदातें

जोधपुर
हाईकोर्ट ने भले ही सड़कों की बजाय घरों के अंदर कारें व चार पहिया वाहन खड़े करने के आदेश जारी कर रखे हों, लेकिन पर्याप्त स्थान के अभाव में अधिकांश चार पहिया वाहन घरों के बाहर खड़े रहते हैं। ऐसे में आसानी से चोरों के हाथ लग रहे हैं। कुछ मामलों में डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल किया गया था। जो आसानी से चोरों को हासिल हो रही है। ऐसे में डुप्लीकेट चाबियां बनाने के लिए वाहन मालिक की सहमति अथवा उसकी खुद की मौजूदगी आवश्यक होनी चाहिए।
डुप्लीकेट चाबी के नियम की पालना हो, मालिक की सहमति जरूरी
प्रतापनगर सदर थानाधिकारी मुक्ता पारीक का कहना है कि कार या किसी भी वाहन की डुप्लीकेट चाबी बनवाने के नियम हैं। जिनकी पालना करके ही डुप्लीकेट चाबी बनाई जानी चाहिए। वर्तमान में सिर्फ पहचान पत्र या वाहन की आरसी की फोटो कॉपी देकर डुप्लीकेट चाबी बनवाई जा रही है। कई दुकानदार तो इस नियम की पालना भी नहीं कर रहे हैं। डुप्लीकेट चाबी बनवाने के दौरान वाहन मालिक की मौजूदगी व उसकी सहमति आवश्यक किया जाना चाहिए।
मकानों के बाहर खड़े चार पहिया वाहन आसान शिकार
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में रोजाना औसतन छह से सात दुपहिया वाहन और हर दूसरे-तीसरे दिन चार पहिया वाहन चुराए जा रहे हैं।चोरी होने वाले सभी वाहन मकानों के बाहर खड़े थे अथवा नो पार्किंग या सार्वजनिक स्थानों पर खड़े थे। ऐसे में चोर बड़ी आसानी से वाहन चुनाकर ले जा रहे हैं। पर्याप्त स्थान के अभाव में खुले स्थानों पर खड़े वाहनों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हों अथवा इन वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा होना चाहिए। ताकि चोरी होने पर पकड़ने में मदद मिल सके।
-------------------------------------------------
केस : 1
प्रतापनगर थानान्तर्गत अंध विद्यालय के पास निवासी नामचीन मिठाई व्यवसायी की लग्जरी कार घर के बाहर से चुरा ली गई थी। यह कार बगैर चाबी से चुराना लगभग नामुमकिन है। ऐसे में किसी जानकार पर संदेह हुआ था। यह कार राजस्थान-गुजरात सीमा पर बरामद हुई थी। उसमें अवैध शराब से भरी थी। मिठाई व्यवसायी के पुराने चालक ने नौकरी के दौरान कार की डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी और फिर कार चुरा ले गया था।उसे व सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
--------------------------------------------
केस : 2
प्रतापनगर सेक्टर 2ब निवासी प्रकाश परिहार की लग्जरी कार 10 मार्च की सुबह चार बजे दो युवकों ने चुरा ली थी। दोनों मोटरसाइकिल लेकर आए थे और दो से तीन मिनट में डुप्लीकेट चाबी से कार चुरा ले गए थे। प्रतापनगर सदर थाना पुलिस ने चौहाबो में भट्टी की बावड़ी निवासी चालक दिनेश प्रजापत व झंवर निवासी धर्माराम पटेल को गिरफ्तार कर कार बरामद की। आरोपी दिनेश ने चोरी से दो-तीन दिन पहले ही एमजीएच रोड पर दुकान से कार की डुप्लीकेट चाबी बनवाई थी। बदले में कार की आरसी की फोटो कॉपी दी थी।