
केएन कॉलेज में ई लाइब्रेरी का उद्घाटन
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से संबद्ध कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में छात्राओं की सुविधा के लिए गुरुवार को ई लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया। विवि के कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी और कॉलेज निदेशक प्रो संगीता लुंकड़ ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख की लागत से ई पुस्तकालय की सुविधाएं अब छात्राओं के लिए उपलब्ध हो सकेगी। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि सकारात्मक सोच से हम जीवन में नित नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। कॉलेज निदेशक प्रो लुंकड़ ने कहा कि पुस्तकालय से छात्राएं लाभान्वित होगी। साथ ही पाठ्यक्रम के अलावा उन्हें बेहतर शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान चित्रकला विभाग की आर्ट गैलेरी का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शिक्षक और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक फोटो सेशन का भी आयोजन किया गया।
Published on:
04 Feb 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
