6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED summons to Vaibhav Gehlot: ED ने सीएम के पैतृक निवास पर भेजा समन, घर में लगा था ताला, फिर…

ED summons to Vaibhav Gehlot: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी ने छापा मारा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को समन भेजा है।

2 min read
Google source verification
ed_summons_to_vaibhav_gehlot.jpg

जोधपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर ईडी ने छापा मारा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को समन (ED summons to Vaibhav Gehlot) भेजा है। समन मुख्यमंत्री के पैतृक निवास पर भेजा गया है। हालांकि घर पर ताला लगा होने के कारण बताया जा रहा है कि डाक उनके घर पर रख दी गई। इस बारे में गहलोत के परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया कि घर पर तो ताला है, वहां जो भी डाक आती है उसे कलेक्ट करके लाते हैं। इधर, गहलोत को समन (ED raid in Rajasthan) भेजने के बाद जोधपुर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने राजीव गांधी स्टेच्यू सर्किल पर जमकर भाजपा का विरोध किया।

यह भी पढ़ें- ED raid in Rajasthan: शेखावत की कई देशों में प्रॉपर्टी, पर कार्रवाई क्यों नहीं: गहलोत

कांग्रेस दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वेष की भावना से मुख्यमंत्री के पुत्र के मार्फत उन्हें घेरने की कोशिश कर रही है। ईडी की ओर से जो कार्रवाई की जा रही है उसका जवाब जनता देगी। इधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री संगीता बेनीवाल ने भी कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा, केंद्र सरकार का द्वेषपूर्ण तरीके से यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: अब नेताजी के आगे होगी बड़ी चुनौती, एक दिन में कैसे मिलेंगे 9 हजार वोटर्स से

गहलोत के भाई पर भी हुई थी कार्रवाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के निवास पर 17 जून 2022 को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। जांच दल ने गहलोत के निवास से मिले दस्तावेज की जांच की। साथ ही उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई। उस समय पड़ताल दिल्ली और जोधपुर की टीम ने मिलकर की थी। अग्रसेन गहलोत पर यूपीए सरकार के दौरान 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाया गया था।

अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 तक विदेश में म्यूरिएट ऑफ पोटाश (एमओपी) का निर्यात किया, जो किसानों को सब्सिडी पर दिया जाता था। सीमा शुल्क विभाग ने इसके लिए उन पर 60 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। ईडी ने इस मामले में अग्रसेन गहलोत से पूछताछ भी की। सीबीआई से पूर्व ईडी ने भी गहलोत के घर छापा मारा था। इसके बाद दिल्ली में भी पूछताछ की गई थी। कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट ने अग्रसेन की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।