21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाकालाका बूम बूम के ‘संजू’ उर्फ किंशुक फिर दिखेंगे टीवी पर

सोनी के नए धारावाहिक 'एक रिश्ता साझेदारी का' की कास्ट जैसलमेर में शूटिंग पूरी करके जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हुई। शो में शाकालाका बूम बूम फेम संजू उर्फ किंशुक वैद्य व शिव्या पठानिया लीड रोल में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

May 28, 2016

ek rishta sajhedari ka, telivision show, jodhpur

kinshuk vaidya, shakalaka boom boom

बच्चों के मनपसंद टेलीविजन शो शाकालाका बूम बूम से पहचान बनाने वाले संजू उर्फ किंशुक वैद्य लगभग एक दशक के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। किंशुक कविता बडज़ात्या के नए धारावाहिक 'एक रिश्ता साझेदारी का' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शो की शूटिंग जैसलमेर के पांच सितारा होटल में हुई है। लगभग 12 दिनों के शूटिंग शेड्यूल के बाद शो की कास्ट शनिवार को जैसलमेर से जोधपुर पहुंची और जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गई।

किंशुक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'टीवी हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है। मैं जानता था कि पढ़ाई खत्म करने के बाद टीवी पर जरूर वापसी करूंगा। हालांकि इस बीच मुझे ऑफर तो कई सारे मिले, लेकिन मैं कुछ एेसा करना चाहता था, जो मुझे एक्साइट करे। मुझे शो का कंसेप्ट पसंद आया। करीब 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर के मैं बहुत खुश हूं और थोड़ा नर्वस भी। उम्मीद करता हूं कि जो प्यार दर्शकों ने संजू को दिया था, वही प्यार मेरे नए शो के किरदार को भी मिले।'

गौरतलब है कि कविता बडज़ात्या का नया शो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा। सीरियल में किंशुक के अपोसिट शिव्या पठानिया हैं, जो इससे पहले हमसफर्स, ये है आशिकी जैसे शो में काम कर चुकी हैं। शो में सुरभि तिवारी, सूरज थापर, प्यूबाली सान्याल, नितेश पांडे आदि भी मुख्य भूमिका हैं।