
kinshuk vaidya, shakalaka boom boom
बच्चों के मनपसंद टेलीविजन शो शाकालाका बूम बूम से पहचान बनाने वाले संजू उर्फ किंशुक वैद्य लगभग एक दशक के बाद टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं। किंशुक कविता बडज़ात्या के नए धारावाहिक 'एक रिश्ता साझेदारी का' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शो की शूटिंग जैसलमेर के पांच सितारा होटल में हुई है। लगभग 12 दिनों के शूटिंग शेड्यूल के बाद शो की कास्ट शनिवार को जैसलमेर से जोधपुर पहुंची और जोधपुर से मुंबई के लिए रवाना हो गई।
किंशुक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 'टीवी हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है। मैं जानता था कि पढ़ाई खत्म करने के बाद टीवी पर जरूर वापसी करूंगा। हालांकि इस बीच मुझे ऑफर तो कई सारे मिले, लेकिन मैं कुछ एेसा करना चाहता था, जो मुझे एक्साइट करे। मुझे शो का कंसेप्ट पसंद आया। करीब 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर के मैं बहुत खुश हूं और थोड़ा नर्वस भी। उम्मीद करता हूं कि जो प्यार दर्शकों ने संजू को दिया था, वही प्यार मेरे नए शो के किरदार को भी मिले।'
गौरतलब है कि कविता बडज़ात्या का नया शो सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित होगा। सीरियल में किंशुक के अपोसिट शिव्या पठानिया हैं, जो इससे पहले हमसफर्स, ये है आशिकी जैसे शो में काम कर चुकी हैं। शो में सुरभि तिवारी, सूरज थापर, प्यूबाली सान्याल, नितेश पांडे आदि भी मुख्य भूमिका हैं।
Published on:
28 May 2016 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
