6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ में ठनी

Rajasthan Politics: मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव में विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों में भिड़ंत के बाद दोनों ही नेताओं में ठनी हुई है दोनों ही आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। पत्रिका ने मदेरणा और जाखड़ से विशेष बातचीत की।

2 min read
Google source verification
divya maderna.jpeg

जोधपुर/ओसियां. Rajasthan Politics: मार्केटिंग सोसायटी के चुनाव में विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों में भिड़ंत के बाद दोनों ही नेताओं में ठनी हुई है दोनों ही आरोप-प्रत्यारोप लगाकर एक-दूसरे को घेरने में लगे हैं। पत्रिका ने मदेरणा और जाखड़ से विशेष बातचीत की।

विरोधियों को मेरी चुनौती अखर रही मदेरणा
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा पर हुए हमले के बाद विधायक मदेरणा ने सरकार से सुरक्षा मांगी हैं। विधायक मदेरणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा राजस्थान सरकार की जिम्मेदारी है। मैं एक महिला हूं व सार्वजनिक जीवन में हूँ। इसलिए सरकार जल्द से जल्द सुरक्षा प्रदान करें ताकि भविष्य में भोपालगढ़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहो उन्होंने पत्रिका से बातचीत में कहा कि जीत वहार में सिर्फ एक वोट का फासला था। मौके पर भी भारी पुलिस बल तैनात था, इसके बावजूद प्रत्याशी को पर्चा उठाने से रोकने व एक महिला विधायक पर सरेआम हमला करने का दुःसाहस किया गया।

यह भी पढ़ें : Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस में बढ़ रही तल्खी में आया नया मोड़, आलाकमान हुआ सख्त

न रुकूंगी और न झुकूंगी
एक महिला से राजनीतिक चुनौती व हार कबूल करना संकीर्ण मानसिकता के लोगों के लिए बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मदेरणा ने कहा कि ना रुकूंगी और ना झुकूंगी. कर्तव्य पथ पर चलती रहूंगी। विधायक मदेरणा ने एक के बाद एक क़रीब 4 ट्वीट किए।

लीला - दिव्या घमंड में चूर जाखड़
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने विधायक दिव्या मदेरणा के आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने विधायक की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह उन्हें कमजोर करने के लिए भाजपा के साथ रहकर खेल खेल रही है लेकिन जोधपुर में वे अकेले व्यक्ति है जो उसका सामना कर रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि मदेरणा परिवार से पहले लगाय था. लेकिन विधायक दिव्या मदेरणा और जिला प्रमुख लीला मदेरणा घमंड में चूर है और पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बैंक लोन लेने गया युवक, मैनेजर बोला सर आप तो करोड़पति हो, साल भर में दस करोड़ का लेनदेन...सच जानकर सब हैरान

मानहानि का केस करूंगा
विधायक के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा। इसके लिए वकील से राय ले रहा हूं। दिव्या के विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रधान हार गए। उसकी हालत खराब है। राहुल गांधी को संदेश देना चाहता हूँ कि इस बार टिकट दिया तो वह बुरी तरह हारेगी। इसलिए पार्टी किसी अच्छे व्यक्ति को चुनाव में उतारे। वह यहां राहुल गांधी के नाम का डर बना रही है, जबकि राहुल सब जानते हैं पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा को भी सोचना चाहिए कि मुख्यमंत्री स्तर के होकर ऐसे ट्वीट करते हैं।