मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेल मार्ग पर भी विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है। प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने अधिकारियों के साथ मकराना-मेड़ता रोड, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी और मेड़ता रोड से राइकाबाग रेलवे स्टेशनों पर विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर अहमदाबाद व साबरमती स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आंशिक रद्द रहेगी।
Train News: कोहरे को कारण बताकर रेलवे ने मार्च तक रद्द की 4 ट्रेनें
आंशिक रद्द ट्रेन (प्रारम्भिक स्टेशन से)– गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 16 दिसम्बर से 8 जनवरी तक जोधपुर से रवाना होकर आबूरोड तक संचालित होगी। यह ट्रेन आबूरोड-साबरमती स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 17 दिसम्बर से 9 जनवरी तक साबरमती के स्थान पर आबूरोड स्टेशन से संचालित होगी। यह ट्रेन साबरमती-आबूरोड स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।