20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ELECTRIC TRAIN–जोधपुर की पटरियों पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

- जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन खण्ड पर जारी है कार्य

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jan 24, 2022

railways news today: Good news for daily train passengers

ELECTRIC TRAIN--जोधपुर की पटरियों पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

जोधपुर।
वह दिन दूर नहीं जब जोधपुर रेल मण्डल पर इलेक्ट्रिक रेल पटरी पर दौड़ेगी। इसी के मद्देनजर जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन खण्ड पर रेल विद्युतीकरण कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2024 तक जोधपुर मण्डल की सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी । रविवार को मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने रेल विद्युतीकरण कार्यो का निरीक्षण किया तथा इसे तय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।डीआरएम पाण्डेय बासनी रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ जोधपुर-लूणी-मारवाड़ जंक्शन रेलखण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्यो का जायजा लिया । उन्होंने बासनी स्टेशन के मुख्य प्लेटफ ॉर्म पर खड़े किए गए ओएचई खम्भों की तकनीकी जांच करवाई, जिसमें वह मानकों के अनुरूप पाए गए। डीआरएम ने रेल विद्युतीकरण जयपुर के अधिकारियों के साथ अब तक किए गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के कर्मचारियों से रेल परिचालन के दौरान सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर कर्षण रमेशचंद्र, रेल विद्युतीकरण जयपुर की जोधपुर इकाई के उप मुख्य बिजली इंजीनियर एसआर वर्मा व कुणाल कपूर सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
---
रिमोट कंट्रोल सेंटर निर्माण कार्य शुरू
इसके तहत रिमोट कंट्रोल सेंटर का डीआरएम ऑफि स में कार्य शुरू हो चुका है। डीआरएम गीतिका पाण्डेय इसका शिलान्यास कर चुकी है। वर्ष 2024 तक जोधपुर से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाने का लक्ष्य है।

---
मार्च 22 तक विद्युतीकरण लक्ष्य
- 48 किमी लूणी-समदड़ी रेलखण्ड
- 72 किमी लूणी-मारवाड़ रेलखण्ड
- 32 किमी जोधपुर-लूणी रेलखण्ड
- 65 किमी फ ुलेरा-मकराना रेलखण्ड
---
609 किमी रुट पर काम जारी
- 609 किमी के जैसलमेर-फ लौदी-जोधपुर-भीलड़ी रुट पर विद्युतीकरण का काम जारी है। इसे करीब 900 दिनों में पूरा करना प्रस्तावित है।
- 409 किमी के लूणी-मारवाड़-बीकानेर-मेड़ता व समदड़ी-मुनाबाव के रूट को भी वर्ष 2023 तक विद्युतीकृत किया जाना है।
---