
ELECTRIC TRAINS---जयपुर रूट पर जल्द दौड़ेगी इलेक्टि्रक ट्रेनें
जोधपुर
जोधपुर रेल मण्डल पर विद्युतीकरण (इलेक्टि्रफिकेशन) का काम जोरों पर चल रहा है। वर्तमान में जोधपुर से जयपुर रूट पर इलेक्टि्रफिकेशन का काम कराया जा रहा है। यह रेलखंड पूरा होते ही जोधपुर से जयपुर के बीच इलेक्टि्रक ट्रेनें दौड़ेंगी। इससे समय की बचत होगी । जोधपुर मण्डल पर अब तक करीब 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है।
जोधपुर रेल मण्डल के 1626 में से 785 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण करवा लिया गया है। वहीं मण्डल के 841 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य बाकी है। मण्डल के सभी रेल मार्गो का विद्युतीकरण दिसम्बर तक करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन (104 किमी) रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। अब अगले चरण में राइकाबाग जंक्शन से मेड़ता रोड 101 किमी रेलमार्ग के विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है, जिसे अगस्त में पूरा करवाने का लक्ष्य निर्धारित है।
-----------------------
डेगाना-डीडवाना रेलमार्ग पर दौड़ी इलेक्टि्रक स्पेशल
हाल ही में जोधपुर मंडल पर डेगाना से डीडवाना रेलवे स्टेशनों के बीच 65 किलोमीटर रेल मार्ग का इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करवा लिया गया है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना से रतनगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच 152 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है।
----------------
इन मार्गों का हो चुका विद्युतीकरण
- जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन
- लूणी-समदड़ी-बालोतरा-बाड़मेर- राइकाबाग से भीकमकोर
- बीकानेर-नागौर-मेड़ता
- मेड़ता-डेगाना-मकराना-परबतसर
- रतनगढ़ से डेगाना वाया सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना
Published on:
28 Jul 2023 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
