6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी सप्लाई के दौरान कटी बिजली, क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध

जोधपुर. बिजली शटडाउन और कटौती का असर पानी की सप्लाई पर नजर आ रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई के दौरान ही बिजली बंद की जा रही है। इससे कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई की समस्या बनी हुई है। दरअसल, बुधवार को मंडोर स्थित गऊ घाटी में सुबह चार बजे पानी की […]

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. बिजली शटडाउन और कटौती का असर पानी की सप्लाई पर नजर आ रहा है। शहर के कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई के दौरान ही बिजली बंद की जा रही है। इससे कई क्षेत्रों में पानी सप्लाई की समस्या बनी हुई है। दरअसल, बुधवार को मंडोर स्थित गऊ घाटी में सुबह चार बजे पानी की सप्लाई शुरू होते ही बिजली बंद कर दी गई। इससे क्षेत्रवासियों को पानी भरने की समस्या से परेशान होना पड़ा। इसके बाद लोगों ने यहां पर प्रदर्शन करते हुए डिस्कॉम और पीएचईडी के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह चार बजे बंद कर दी बिजलीक्षेत्र में सुबह चार बजे पानी सप्लाई के दौरान ही बिजली बंद कर दी गई। जिस समय बिजली बंद की गई, उसी समय पानी की सप्लाई देनी थी। इससे गऊ घाटी सहित आस-पास क्षेत्र में और कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ा।लोग हुए परेशान

सुबह 6 बजे तक पानी की सप्लाई के बीच में बिजली बंद होने से लोगों को जबर्दस्त परेशानी का समाना करना पड़ा। इस दौरान लोग पीएचईडी और डिस्कॉम के कार्यालयों से संपर्क साधकर सप्लाई समय पर करने की रिक्वेस्ट करते रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने यहां पर प्रदर्शन भी किया।