
आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाले में ग्यारह आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर. खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने ऊंची ब्याज दर का लालच देकर ५१ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के ग्यारह पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर रविवार को रिमाण्ड लिया।
थानाधिकारी दिनेश लखावत के अनुसार आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में बचत के झांसे में आकर देशभर के लाखों लोग चौदह हजार करोड़ रुपए फंसा चुके हैं। जोधपुर में भी सैंकड़ों लोगों के करोड़ों रुपए सोसायटी में फंसे हैं। चौहाबो में सेक्टर १७ निवासी ललित कुमार व्यास ने गत वर्ष एफआइआर दर्ज करवाई थी। उन्होंने खुद, पत्नी व पुत्री के नाम ५१ लाख रुपए निवेश किए थे। परिपक्व होने के बावजूद राशि नहीं लौटाई गई थी।
इस मामले में अहमदाबाद निवासी समीर मोदी पुत्र भरत जैन, मूलत: हरियाणा हाल सिरोही निवासी विवेक पुत्र प्रकाश चंद पुरोहित, रोहित मोदी पुत्र वीरेन्द्र जैन, सिरोही निवासी भरतदास पुत्र मानदास वैष्णव, भरत मोदी पुत्र देवीचन्द्र जैन, जयपुर में वैशाली नगर निवासी राजेश्वरसिंह पुत्र महावीरसिंह जाट, वीरेन्द्र मोदी पुत्र प्रकाशराज मोदी, जोधपुर में भगत की कोठी निवासी वैष्णव लौढ़ा पुत्र दिनेश, अहमदाबाद निवासी ईश्वरसिंह पुत्र रणजीतसिंह सिंदल, मुम्बई निवासी प्रियंका मोदी पत्नी वैभव लोढ़ा और माउंट आबू निवासी ललित पुत्री हिम्मतसिंह राजपुरोहित को उप निरीक्षक हमजा खान जयपुर की सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को पांच-पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।
खाण्डा फलसा थाने में १९ मामले दर्ज
आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में पुलिस स्टेशन खाण्डा फलसा थाने में अब तक १९ एफआइआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने सिर्फ एक मामले में ग्यारह जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने आमजन की बचत राशि सम्पत्तियों में निवेश करने की जानकारी दी है। जो सरकार ने सीज कर रखी है।
Published on:
21 Dec 2020 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
