जोधपुर के जाने माने समाजसेवी महेंद्र लोढ़ा का निधन,मेडिकल कॉलेज को देहदान
जोधपुर के प्रख्यात समाजसेवी ( social worker ) महेंद्र लोढ़ा ( mahendra lodha ) का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे समाज के कई क्षेत्रों में सेवा के लिए जाने जाते थे। उनकी पार्थिव देह जोधपुर के एस एन मेडिकल कॉलेज ( SN medical college) को दान की गई।