
Enries invited for Dr. Ramprasad Dadhich literature award
अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद ( Anter-Prantiya Kumar Sahitya Parishad ) की ओर से साहित्यकारों से डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान ( Dr. Ramprasad Dadhich literature award ) के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं ( Enries invited ) । इस सम्मान के लिए राजस्थान के साहित्यकार ही पात्र ( eligible writers native of rajasthan ) होंगे। साहित्यकार और परिषद की महामंत्री डॉ. पद्मजा शर्मा ( Dr. Padmja Sharma ) ने बताया कि यह सम्मान साहित्य की विविध विधाओं पर दिया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान किसी काव्य संग्रह प्रस्तावित है।
प्रकाशित काव्य संग्रह पर
यह सम्मान पिछले पांच वर्ष के दौरान प्रकाशित काव्य संग्रह पर दिया जाएगा । सम्मानित साहित्यकार को इकत्तीस सौ रुपए की राशि सहित प्रशस्ति पत्र और उत्तरीय भेंट किया जाएगा । दाधीच सम्मान के लिए लेखक अपनी पुस्तक गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र ,जोधपुर को 30 अगस्त 2019 तक भिजवा सकते हैं। यह सम्मान वर्ष 2017 से शुरू किया गया था । अब तक यह सम्मान कवि प्रभात और कहानीकार माधव राठौड़ को प्रदान किया जा चुका है।
Published on:
05 Aug 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
