28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENTREPRENEURS: इस स्कीम में 45 लाख का लाभ ले चुके

रीको की एमनेस्टी स्कीम रास आ रही उद्यमियों को- रीको की ओर से आवंटित भूखंडो पर विभिन्न बकाया राशियों के ब्याज पर मिल रही 25 से 100 प्रतिशत की छूट

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 13, 2022

ENTREPRENEURS:  इस स्कीम में 45 लाख का लाभ ले चुके

ENTREPRENEURS: इस स्कीम में 45 लाख का लाभ ले चुके

जोधपुर।

प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए राज्य बजट घोषणा के अनुरूप रीको की एमनेस्टी स्कीम के तहत 31 मार्च 2022 से अब तक 60 उद्यमी लाभ उठा चुके हैं। उद्यमियों को करीब 45 लाख रुपए की छूट प्राप्त हुई है। रीको बोरानाड़ा के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक विनीत गुप्ता ने बताया कि रीको एमनेस्टी स्कीम के तहत रीको की ओर से आवंटित भूखंडों पर विभिन्न बकाया राशियों के ब्याज पर 25 से 100 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

----
इनमें दी जा रही छूट

भूमि लागत की बकाया किश्त राशि, सेवा शुल्क, आर्थिक किराया और जल प्रभाव की बकाया राशि पर ब्याज में छूट दी जा रही है। इसी प्रकार रिटेंशन चार्ज और ट्रांसफर चार्ज पर भी 75 तथा 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। 31 मार्च 2022 से अब तक 60 उद्यमियों ने योजना का लाभ उठाया है। रीको से करीब 45 लाख रुपए की छूट प्राप्त की है। रीको की ओर से आवंटित भूखंडों पर विभिन्न बकाया राशियों के ब्याज पर 25 से 100 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।
---

30 सितम्बर तक योजना
योजना की समीक्षा बैठक में रीको प्रबंध निदेशक अर्चनासिंह ने रीको मुख्यालय से तथा क्षेत्रीय अधिकारियों को एमनेस्टी स्कीम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं । पात्र उद्यमी 30 सितंबर तक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

--
बाबूलाल ने जीता गोल्फ मेडल राउण्ड
जोधपुर।

सरदार क्लब गोल्फ कोर्स में रविवार को गोल्फ मेडल राउण्ड आयोजित किया गया। जिसमें नेट वर्ग के विजेता बाबूलाल रहे। दूसरे स्थान पर रामदेव व तीसरे स्थान पर परीक्षित रहे। विजेताओं को गोल्फर नरेन्द्रसिंह चौहान ने पुरस्कृत किया ।

Story Loader