1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam : ग्राम सेवक परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बना शिक्षक गिरफ्तार

- जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड की सरकारी स्कूल में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक है आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
Fake candiate

एसओजी की गिरफ्त में आरोपी ​शिक्षक

जोधपुर/जयपुर.

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती परीक्षा 2016 में फर्जी अभ्यर्थी बने सरकारी स्कूल के एक और शिक्षक को गिरफ्तार किया। उसे जोधपुर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पकड़कर जयपुर ले जाया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) वी.के. सिंह ने बताया कि प्रकरण में मूलत: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में गडरानेडीनाडी निवासी गोपाल ढाका को गिरफ्तार किया गया। वह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन हाउसिंग बोर्ड में सैकण्ड ग्रेड शिक्षक पद पर पदस्थापित है। उसे स्कूल से ही पकड़ा गया। फर्जी अभ्यर्थी बनने के मामले में उससे पूछताछ की जा रही है।

फर्जी अभ्यर्थी बनकर ग्राम सेवक बनवाया

11 नवम्बर 2023 को जयकिशन ने एसओजी को परिवाद सौंपा था। उसका आरोप है कि गडरा नेडीनाडी निवासी लाडूराम बिश्नोई ग्राम सेवक है। उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) भर्ती परीक्षा में खुद की जगह गोपाल ढाका को बतौर फर्जी अभ्यर्थी बिठाया था। परीक्षा में पास होने के बाद लाडूराम ने ग्राम सेवक की नौकरी प्राप्त की थी। एसओजी की जांच में सामने आया था कि परीक्षा देने वाला अभ्यर्थी अलग निकला। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी और मूल अभ्यर्थी लाडूराम के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो पाया था। इससे आरोप की पुष्टि हुई थी।