6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Startup : Ask Me Anything कार्यक्रम में युवाओं से रूबरू हुए एक्सपर्ट

राजस्थान स्टार्टअप मीटअप आज, देशभर में लोहा मनवा चुके जोधपुर के दिग्गजों पर दाराेमदार

less than 1 minute read
Google source verification
Startup : Ask Me Anything कार्यक्रम में युवाओं से रूबरू हुए एक्सपर्ट

Startup : Ask Me Anything कार्यक्रम में युवाओं से रूबरू हुए एक्सपर्ट

जोधपुर. Rajasthan Startup Meetup का तीसरा चरण 6 Nov 2022 को रिक्तिया भैरूजी स्थित पांच सितारा होटल में होगा। इसमें 25 से ज्यादा स्टार्टअप के एक्सपर्ट जुटेंगे। खास बात यह है कि इसमें 10 से ज्यादा वे लोग हैं जो कि मूल रूप से जोधपुर हैं और देश-दुनिया में स्टार्टअप व इंवेस्टमेंट सेक्टर में अपना लोहा मनवा चुके हैं। इन पर जोधपुर में स्टार्टअप के इकोसिस्टम को बढ़ाने का बड़ा जिम्मा है।

ASK ME ANYTHING

इस मीटअप से पहले शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में राजस्थान सरकार के इन्क्युबेशन सेंटर में एक दिवसीय सेमिनार हुआ। इस आस्क मी एनिथिंग कार्यक्रम में कई टिप्स दिए गए। युवाओं को स्टार्टअप के लिए पिच करते समय जिन बातों का ध्यान रखना होता है उसकी जानकारी दी गई। साथ ही कई इंवेस्टर्स भी रूबरू हुए।

जोधपुर के लोग जो करेंगे युवाओं को गाइड

मारवाड़ी कैटेलिस्ट के फाउंडर और इस स्टार्टअप मीटअप के संयोजक सुशील शर्मा , शुगरबॉक्स के को-फाउंडर रिपुंजय बरारिया, कलारी कैपिटल के केशव लोहिया, जोस्टल के धर्मवीर चौहान जोधपुर मूल के हैं जो कि स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने में मदद करेंगे। इसी प्रकार जोधपुर के अश्विनी पुरोहित, नीरव जैन, वैभव काटजू, प्रीति राठी गुप्ता, रौनक सिंघवी, सुनीत माथुर भी पूरे देश में स्टार्टअप में सफल होने के बाद जोधपुर के युवाओं को गाइड करेंगे।

स्टार्टअप के लिए बन रहा माहौल
जोधपुर जैसे टियर 2 कैटेगरी के शहरों में स्टार्टअप को लेकर माहौल बन रहा है। यह राजस्थान स्टार्टअप मीटअप का तीसरा चरण है। कोरोना के बाद एक बार फिर स्टार्टअप सेक्टर को बूस्ट करने की तैयारी है। दूसरी ओर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार भी स्टार्टअप पर काफी फोकस रही है। कई प्रकार के फंड और लोन भी स्टार्टअप को दिए जा रहे हैँ।