26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANDICRAFT EXPORT अमरीका, यूरोप में इन हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात के जरूरी है यह सर्टिफिकेट, पढि़ए पूरी खबर

- निर्यात में रूकावट: आठ माह बाद भी नहीं मिल रहे बोन एण्ड होर्न वाइल्ड लाइफ सर्टिफिकेट- जोधपुर से करीब 300 कंटेनर्स बोन एण्ड होर्न प्रोडक्ट्स के होते है निर्यात

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 20, 2022

HANDICRAFT EXPORT  अमरीका, यूरोप में इन हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात के जरूरी है यह सर्टिफिकेट, पढि़ए पूरी खबर

HANDICRAFT EXPORT अमरीका, यूरोप में इन हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात के जरूरी है यह सर्टिफिकेट, पढि़ए पूरी खबर,HANDICRAFT EXPORT अमरीका, यूरोप में इन हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात के जरूरी है यह सर्टिफिकेट, पढि़ए पूरी खबर,HANDICRAFT EXPORT अमरीका, यूरोप में इन हैण्डीक्राफ्ट उत्पादों के निर्यात के जरूरी है यह सर्टिफिकेट, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।

अमरीका, यूरोप व आस्ट्रेलिया में बोन व होर्न (हड्डी) से बने हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद के निर्यात के लिए अब वाइल्ड लाइफ से हेल्थ सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होने वाला है। इन देशों के बायर्स जोधपुर के निर्यातकों से इस सर्टिफिकेट की मांग करने लगे है। इससे जोधपुर से करोड़ों रुपयों के निर्यात होने वाले बोन एण्ड होर्न हैण्डीक्राफ्ट उद्याेग को झटका लगा है और वाइल्ड लाइफ सर्टिफिकेट बोन एण्ड होर्न उत्पादों के निर्यात में रूकावट बन गया है।
दरअसल वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली ने बोन के प्रोडक्ट का सर्टिफिकेट लेने के लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून को अधिकृत किया है । यह इंस्टीट्यूट एक सर्टिफिकेट जारी करने के लिए 15 हजार रुपए फीस लेता है। जोधपुर के निर्यातकों ने देहरादून स्थित इस इंस्टीट्यूट को सितंबर 2021 में सर्टिफिकेट लेने के लिए संबंधित दस्तावेज व फीस भी जमा करा दी, लेकिन आठ माह बाद भी कोई सर्टिफिकेट बन कर नहीं आए है, न ही आवेदक निर्यातकों को सर्टिफिकेट नहीं बनने की िस्थति में फीस वापस दी गई है। आखिरकार लेट होने की वजह से विदेशी बायर ने यहां के निर्यातकों के ऑर्डर कैन्सिल कर दिए, जिससे निर्यातकाें को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है।

------------------------

इसलिए की जा रही मांग
वाइल्ड लाइफ सर्टिफिकेट से यह प्रमाणित होता है कि प्रोडक्ट में लगी बोन व होर्न किस जानवर की है, व इससे आयातित देश के किसी भी व्यक्ति, जानवर व पर्यावरण को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचेगी ।

--------
प्रतिवर्ष 150 करोड़ के प्रोडक्ट्स निर्यात

जोधपुर से प्रतिवर्ष करीब 300 से अधिक कंटेनर्स बोन व होर्न के प्रोडक्ट के निर्यात किए जाते है। इस कैटेगरी के उत्पादों का प्रतिवर्ष करीब 150 करोड़ रुपयों का निर्यात होता है। इसमें बोन के फर्नीचर, गिफ्ट बॉक्स, ज्वेलरी व एसेसरीज का निर्यात किया जाता है । बोन के फर्नीचर की अमरीका में खासी डिमांड रहती है ।

--------
यह सर्टिफिकेट अभी किसी आवेदक निर्यातक को नहीं मिला है। सरकार से बोन एण्ड होर्न के इस वाइल्ड लाइफ सर्टिफिकेट को निशुल्क व सरलतापूर्व हैन्डीक्राफ्ट निर्यातकों को जारी करने के लिए अपील कर रहे है ।

भरत दिनेश, अध्यक्ष

जोधपुर हैण्डीक्राफ्टस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
--

इस सर्टिफिकेट के जारी नहीं होने से कई निर्यातकों के ऑर्डर निरस्त हो रहे है। इससे निर्यातकों को नुकसान हो रहा है।
मनीष झंवर, हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर
--


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग