
HANDICRAFT FAIR--पहला ऑनलाइन वर्चुअल फेयर, निर्यातकों ने शुरू की तैयारी
जोधपुर।
वैश्विक कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। देश में अनलॉक के बाद व्यापार-उद्योग पटरी पर आने के लिए संघर्ष कर रहे है। इस बार लॉकडाउन के कारण देश का सबसे बड़ा हैण्डीक्राफ्ट फेयर नहीं हो पाया। ऐसे में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) ने देश के निर्यातकों के लिए पहली बार ऑनलाइन वर्चुअल फेयर का विकल्प लाया है। जिसके लिए निर्यातकों ने तैयारी शुरू कर दी है। यह फेयर 13 से 16 जुलाई तक चलेगा। निर्यातक अपने प्रोडक्ट के प्रजेंटेशन को लेकर विशेष ध्यान दे रहे है। बायर की पसंद, नई डिजाइन व वर्तमान ट्रेंड के अनुसार प्रोडक्ट को तैयार कर रहे है।
-
अनुभवी व युवाओं के लिए पहला मौका
ऑनलाइन फेयर होने के कारण शहर के अनुभवी व वरिष्ठ निर्यातकों के साथ युवा निर्यातकों के लिए भी यह पहला मौका होगा। जब एक्सपोर्टर को ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट का डिस्प्ले करना व बायर को ऑर्डर के लिए आकर्षित करना होगा। कई युवा निर्यातक नई डिजाइनों के साथ ऑनलाइन प्रदर्शन के लिए तैयारी कर रहे है।
--
ऑनलाइन प्रजेंटेशन से दे रहे जानकारी
इपीसीएच की ओर से इस फेयर की सफलता के लिए तैयारी की जा रही है। इपीसीएच अपने सदस्य निर्यातकों को सेमिनार, ऑनलाइन वर्कशॉप्स, प्रजेंटेशन से फेयर व प्रोडक्ट डिस्प्ले की जानकारी दे रहा है।
राकेशकुमार, महानिदेशक
इपीसीएच
-
लॉकडाउन व मंदी के दौर में यह पहला हैण्डीक्राफ्ट फेयर है, जो ऑनलाइन होगा। सभी एक्सपोर्टर्स तैयारी कर रहे है, उम्मीद है अच्छे ऑर्डर मिलेंगे।
डॉ भरत दिनेश, अध्यक्ष
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन
Published on:
06 Jul 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
