
बाइक बेचने का झांसा देकर फर्जी सैन्यकर्मी ने 61 हजार ऐंठे,बाइक बेचने का झांसा देकर फर्जी सैन्यकर्मी ने 61 हजार ऐंठे
बाइक बेचने का झांसा देकर फर्जी सैन्यकर्मी ने 61 हजार ऐंठे
जोधपुर.
सूरसागर थानान्तर्गत ऊंटों की घाटी में एक युवक ने ऑनलाइन मोटरसाइकिल खरीदने के झांसे में आकर 61 हजार रुपए गंवा दिए। पुलिस में शिकायत करने पर 45 हजार रुपए होल्ड करा दिए गए।
पुलिस के अनुसार ऊंटों की घाटी निवासी मुकेश पुत्र किशनाराम प्रजापत के मोबाइल पर गत माह एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को सेना का फौजी बताया। उसने अपनी मोटरसाइकिल बेचने का प्रस्ताव रखा। सौदा होने पर फर्जी सैन्यकर्मी ने कोरियर व आर्मी चार्ज के रुपए जमा कराने को कहा। ठग ने उससे पुलिस व गार्ड चार्ज लगने और यह राशि रिफण्ड होने की जानकारी देकर अलग-अलग किस्तों में 61116 रुपए अनुपम कुमार ने खाते में ऑनलाइन जमा करा लिए। इसके बावजूद मुकेश को मोटरसाइकिल नहीं मिली। तब उसे ठगी का पता लगा। तब उसने पुलिस को सूचना दी। साइबर विशेषज्ञ ने उसके 48 हजार 510 रुपए होल्ड करवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Published on:
07 Aug 2021 02:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
