18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईडी की इस सूचना पर कार्रवाई तो दूर दो दिन केस को दबाए बैठे रही जोधपुर पुलिस!

एफआईआर दर्ज करने की बजाय प्रतापनगर थाना पुलिस ने मात्र जब्त किए नकली खाद्य तेल के नौ सौ टीन।

2 min read
Google source verification
fake edible oil Seized in jodhpur, CID information about jodhpur, fake edible oil production in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur police action, jodhpur news

fake edible oil Seized in jodhpur, CID information about jodhpur, fake edible oil production in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur police action, jodhpur news

सीआईडी इंटेलीजेंस की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने सेक्टर 2 ब स्थित मकान और ट्रक से नकली खाद्य तेल के संदेह में नौ सौ टीन जब्त किए। मकान में मिलावट करके सोनामुखी तेल को मूंगफली का तेल बनाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय मात्र जब्त करने की कार्रवाई की। इतना ही नहीं पुलिस दो दिन तक कार्रवाई पर पर्दा डाले रही। सूत्रों के अनुसार प्रतापनगर के सेक्टर 2 ब स्थित मकान में खाद्य तेल में मिलावट करके सोनामुखी तेल को मूंगफली का तेल बनाने का कार्य चल रहा था।

पति की मृत्यु से एेसे हुई आहत की खुद ने भी जान, मौत, ठगी और हमले की पढ़े ये क्राइम फाइल

सीआईडी (इंटेलीजेंस) के एसपी की सूचना पर पुलिस कमिश्नर ने प्रतापनगर थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने गत शुक्रवार देर रात मकान पर दबिश दी, जहां जयपुर में सप्लाई के लिए ट्रक में तेल के टीन भरे जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक व उसमें भरे छह सौ टीन तथा मकान से तीन सौ टीन कब्जे में ले लिए। साथ ही मकान से मूंगफली तेल के भारी मात्रा में लेबल आदि भी कब्जे में लिए, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय तेल से भरे नौ सौ टीन को मात्र सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त किए। पुलिस की कार्यवाही पर सीआईडी अधिकारियों ने संदेह जताया है।

'बंधी का सिस्टम ऊपर से है, नहीं देने पर हटा दिए जाओगे', सहकारी भंडार का जीएम एेसे एेंठता था रुपए

दो दिन तक छुपाए रखना संदेहास्पद

पुलिस ने शुक्रवार मध्यरात्रि तक चली कार्रवाई के बाद नौ सौ टीन को मात्र जब्त किया है। एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। इतना ही नहीं नकली के संदेह में की गई बड़ी कार्रवाई को मीडिया तक से छुपाया गया। टीन से भरे ट्रक पर किसी की नजर ना पड़े इसलिए थाने के पीछे परिसर में खड़ी की गई।

मौसेरे भाई ने नशीला ज्यूस पिला युवती की फोटो खींची, ब्लैकमेल कर किया शोषण


बगैर एफआईआर कैसे होगी लैब में जांच

थानाधिकारी रामसिंह का कहना है कि तेल में मिश्रण किया जा रहा था। इसकी जांच के लिए सोमवार को तेल के नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। मिलावट पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है। जबकि बगैर एफआईआर दर्ज किए लैब में नमूनों की जांच होने पर भी संदेह है।

बीते दिन इन घटनाओं से सहमा जोधपुर, लूट, मौत और स्मग्लिंग की ये वारदातें बनी टॉकिंग पॉइंट

पूर्व में पकड़ा जा चुका है नकली घी

पुलिस ने प्रतापनगर स्थित मकान से कुछ माह पहले नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा था। आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। अब मिलावटी तेल के संदेह में जो नौ सौ टीन खाद्य तेल पकड़ा है वो भी उसी व्यक्ति का बताया जाता है।

ये भी पढ़ें

image